Begin typing your search above and press return to search.

सरकार कल से बेचेगी सबसे सस्ता सोना…..जानिये कितने में मिलेगा सोना….. बस 5 दिन की मिलेगी मोहलत…ये है आखिरी चांस….आनलाइन पेमेंट पर भी मिलेगा छूट

सरकार कल से बेचेगी सबसे सस्ता सोना…..जानिये कितने में मिलेगा सोना….. बस 5 दिन की मिलेगी मोहलत…ये है आखिरी चांस….आनलाइन पेमेंट पर भी मिलेगा छूट
X
By NPG News

नई दिल्ली 1 मार्च 2020। सरकार सोमवार से सस्ता सोने बेचेगी। सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) की शुरुआत हो रहीहै। गोल्ड खरीदने के लिए 6 मार्च 2020 तक मौका रहेगा। इस दौरान लोग सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं। सस्ते में गोल्ड बेचने की यह सरकार की अंतिम गोल्ड सीरीज होगी। शनिवार को गोल्ड का बंद भाव 42,870 रुपये प्रति दस ग्राम था।

वहीं सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) के तहत 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर बेच रही है। ऐसे में लोगों के पास 270 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ते में सोना खरीदने का मौका है। यही नहीं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करें तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त की छूट भी मिलेगी। निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम गोल्ड बांड खरीद सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) के तहत गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 4,260 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है। निवेश करने वालों को 11 मार्च 2020 को गोल्ड बांड आंवटित किया जाएगा। आरबीआई ने यह जानकारी दी है।सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 (सीरीज-10) में निवेश कर गोल्ड खरीदने वालों को अतिरिक्त छूट देने का भी फैसला किया है। गोल्ड बांड के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। इस प्रकार अगर कोई निवेशक 10 ग्राम गोल्ड बांड खरीदता है तो उसे 500 रुपये की बचत होगी। इस सीरीज में छूट के बाद गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम गोल्ड के लिए 4,210 रुपये हो जाएगा।

Next Story