Begin typing your search above and press return to search.

सनकी युवक ने तीन लोगों पर किया हमला, एक महिला की मौत… दो घायल…. घटना के बाद आरोपी फरार

सनकी युवक ने तीन लोगों पर किया हमला, एक महिला की मौत… दो घायल…. घटना के बाद आरोपी फरार
X
By NPG News

धमतरी 21 मई 2021.एक युवक ने लकड़ी के पटिया से तीन लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया है. अचानक हुए हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो युवक को चोट आई है. फिरहाल घायल युवक ठीक है बताये जा रहे है. वहीँ आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के आमाबहार का है. आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है और परिजन उसे बीते 1 वर्ष से घर अंदर बांधकर रखते थे. गुरुवार की शाम आरोपी टेमन नेताम घर से लकड़ी के पटिया लेकर निकला था. इस दौरान भाजी तोड़कर घर वापस आ रही गाँव की ही महिला आयती बाई मरकाम व दो युवक तुलसीराम और कामध्वज के ऊपर अचानक हमला कर दिया. हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों युवकों को चोट आई है, जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर इस घटने को अंजाम देकर आरोपी युवक जंगल की और भाग गया.फिलहाल खल्लारी पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Next Story