Begin typing your search above and press return to search.

बीजेपी सांसद के खाते से 89 लाख ले उड़े जालसाज, केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट… जांच शुरू

बीजेपी सांसद के खाते से 89 लाख ले उड़े जालसाज, केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट… जांच शुरू
X
By NPG News

पटना 6 फरवरी 2021. बिहार में माननीय के बैंक खाते भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी कहीं भी हाथ मार दे रहे हैं। मामला छपरा जिले की महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जुड़ा है। शातिरों ने सिग्रीवाल की सांसद निधि से 89 लाख रुपये उड़ा दिए हैं। राशि महाराष्ट्र के अहमदनगर के किसी बैंक में भेजी गई है। सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। खाते से 89 लाख रुपये गायब होने के मामले में केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। फर्जीवाड़े में अधिकारियों और बैंक कर्मियों की मिलीभगत के संभावना की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह पैसा एमपी फंड का था, घटना के बाद ऊपर से नीचे तक के अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

गृह सचिव ने किया रिपोर्ट तलब- बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी आने के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. वहीं शुरूआती जानकारी के मुताबिक पैसा महाराष्ट्र के अहमदनगर बैंक में जमा कराया गया है. पूरा मामला जानें- शुरूआती जानकारी के अनुसार महराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के जिला स्थित हथुआ शाखा के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में क्षेत्र विकास कोष का अकाउंट है, जिसका नंबर 1238XXXXXXXXX है. इसी अकाउंट से एक बार 42 लाख और दूसरी बार 47 लाख रूपये निकाल लिए गए हैं.

सांसद ने की शिकायत- बताते चलें कि बैंक फ्रॉड की खबर सांसद सिग्रीवाल को उस वक्त मिली, जब एक ठेकेदार भुगतान कराने के लिए बैंक गया था. जानकारी के बाद सांसद ने इस घटना की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, स्पीकर ओम बिड़ला और बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी से की है.

Next Story