गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे पूर्व मंत्री, मेट्रोमॉनियल साइट पर हुई थी दोनों की मुलाकात…..जानिये कौन थी सोनिया, बेडरूम में जिसकी मिली थी लाश

भोपाल 17 मई 2021। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की गर्लफ्रेंड आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उमंग सिंघार अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले थे, दोनों के बीच काफी करीबी संबंध था। हालांकि विवाद की वजह क्या रही और दोनों की शादी कब होने वाली थी, इन सवालों का कोई जवाब अब तक नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें कि रविवार को पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंघार के बेडरूम में उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज ने आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा की रहने वाली सोनिया पिछले करीब 25 दिन से उमंग सिंघार के बंगले में रह रही थी। हालांकि खबरें ये भी आयी थी दोनों दिल्ली में भी मिला करते थे।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि उमंग और सोनिया की पहचान मेट्रोमॉनियल वेबसाइट में हुई थी, दोनों काफी करीब आ गये थे। सोनिया कई दफा भोपाल में आकर पूर्व मंत्री के बंगले में रहा करती थी। सोनिया के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अंतिम संस्कार के दौरान सोनिया के मां के गले लगकर पूर्व मंत्री सिंघार रोते हुए भी नजर आये। उमंग सिंघार और सोनिया के बीच करीब 2 साल से संबंध थे।
इधर आज ही सोनिया भारद्वाज की मां भोपाल पहुंची। परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया, जिसके बाद भोपाल में ही सोनिया का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अंतिम संस्कार के दौरान उमंग सिंघार भी मौजूद रहे, इस दौरान वो सोनिया की मां के पास ही खड़े और गले लगाकर काफी भावुक हो गये।
कौन थी सोनिया भारद्वाज
सोनिया भारद्वाज अंबाला के बलदेव नगर इलाके के सेठी एन्क्लेव में अपनी मां के साथ रहती थी। भोपाल में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा में सेक्टर बी स्थित निजी आवास पर उसने सुसाइड कर लिया।सेठी एन्क्लेव में सोनिया भारद्वाज अपनी मां के साथ रहती थी। सोनिया अपने बेटे आर्यन को शिमला में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करा रही थी, पति के साथ अनबन के बावजूद सोनिया खुद ही पढ़ा रही थी।सोनिया ने पहले पहले पति संजीव को छोड़कर एक बंगाली से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वह भी छोड़ भाग गया। दूसरी शादी टूटने के बाद सोनिया यहां लैक्मे में काम करती थी। कुछ महीने पहले इमिग्रेशन की जॉब छोड़कर भोपाल एक मार्केटिंग कंपनी में काम के सिलसिले में चली गई।