Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर के निरीक्षण में बीईओ समेत पूरा स्टाफ गायब रहा, बीईओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया कलेक्टर ने, बाबुओं समेत नौ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर के निरीक्षण में बीईओ समेत पूरा स्टाफ गायब रहा, बीईओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया कलेक्टर ने, बाबुओं समेत नौ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
X
By NPG News

जशपुर, 18 जनवरी 2019। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कांसाबेल इलाके के भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित कांसबेल स्थित बालक एवं बालिका हायरसेकेण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी सहित कुल 9 कर्मचारियों को कार्यालय में गैर हाजिर पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित कार्यालय में पदस्थ सहायक गे्रड- 02 चोन्हस खाखा, गंगाराम चैहान, सहायक गे्रड-03 हेमन्त कुमार भगत, केश्वर खुंटे एवं चन्द्रमुखी पैंकरा एमडीएम शाखा के हर्बन टोप्पो, विकास पटनायक, साक्षरता समन्व्यक एम.के. बोर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह की कार्यशैली और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को देखते उसके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई शासन को प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर क्षीरसागर ने इस दौरान बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल कांसाबेल का औचक निरीक्षण किया। विध्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित प्राचार्य तेजकुमार केरकेट्टा को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से उनकी पढ़ाई लिखाई एवं कोर्स पूरा होने के संबंध में जानकारी ली ओर बच्चों को बोर्ड परीक्षा हेतु मोटिवेट किया। शासकीय बालिका हायरसेकेण्डरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक जयमाला सिन्हा को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला पंडारीपानी का निरीक्षण किया ओर कक्षा ३ री ओर ५ वी के बच्चों से मैथ्स के सवाल हल करवाये ओर उन्हें मैथ्स पढ़ाया। बच्चों के स्तर को देखते हुए उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर की । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता सदस्य श्री संजीव शर्मा उनके साथ थे।

Next Story