Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस का चुनाव प्रचार में हो सकता था रेप……प्रचार से लौटने के बाद बतायी पूरी कहानी…..जिस प्रत्याशी ने पैसे देकर बुलाये थे एक्ट्रेस को प्रचार के लिए …उसी को दम भर गरियाया, कहा- इस ब्लैकमेलर को मत देना वोट

एक्ट्रेस का चुनाव प्रचार में हो सकता था रेप……प्रचार से लौटने के बाद बतायी पूरी कहानी…..जिस प्रत्याशी ने पैसे देकर बुलाये थे एक्ट्रेस को प्रचार के लिए …उसी को दम भर गरियाया, कहा- इस ब्लैकमेलर को मत देना वोट
X
By NPG News

पटना 28 अक्टूबर 2020। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और बुधवार को जारी पहले चरण के मतदान के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे सियासी पारा और चढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑडियो में जिस महिला की आवाज है वह खुद को अभिनेत्री अमीषा पटेल बता रही है। वह कह रही है कि बिहार में प्रचार के दौरान उसका बलात्कार भी हो सकता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार में 28 अक्तूबर को पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 26 अक्तूबर की शाम चार बजे खत्म हो गया था। लोजपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा अरवल में ओबरा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 26 अक्तूबर को लोजपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार किया और खुली गाड़ी में रोड शो किया था। अमीषा ने जनता से उनके लिए वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की थी।

अब चुनाव से ठीक पहले वायरल हुए इस ऑडियो में अमीषा पटेल कह रही हैं, ‘डॉ. प्रकाश चंद्रा एक नंबर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने का प्रयास किया।”

‘मुझसे जबरन कराया चुनाव प्रचार’

अमीषा पटेल का आरोप है कि बिहार पहुंचने के बाद डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने जबरन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया था। अमीषा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जहां चुनाव प्रचार होना है वह जगह पटना के नजदीक है लेकिन ओबरा वहां से काफी दूर था। उन्होंने कहा कि शाम को उन्हें मुंबई लौटना था लेकिन डॉक्टर चंद्रा ने धमकाते हुए उनसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। अमीषा ने कहा, ‘मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। जब मैंने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें इसी गांव में अकेला छोड़कर चले जाएंगे।’

‘मेरा रेप हो सकता था’

अमीषा पटेल ने आरोप लगाया कि प्रकाश चंद्रा ने उनसे जबरन भीड़ के बीच जाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा रेप भी हो सकता था।’ अमीषा ने बताया कि वह चुनाव प्रचार के बाद लगभग 8 बजे वापस अपने होटल पहुंच सकीं।

‘झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं’

अमीषा ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान वह बहुत बुरे अनुभव से गुजरी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद होटल पहुंचने पर वह न तो कुछ खा सकीं और न ही ठीक से सो सकीं। उन्होंने कहा, ‘मेरा बिहार में आने का अनुभव बेहद बुरा रहा है। जो व्यक्ति चुनाव जीतने से पहले मेरी जैसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं वह चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। प्रकाश चंद्रा बेहद झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं।’

Next Story