Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से मृत लोगों को महीनों बाद मिला मोक्ष….हिन्दू रीति रिवाज से हुआ अस्थियों का विसर्जन…कांग्रेस नेता वनोद तिवारी ने किया…

कोरोना से मृत लोगों को महीनों बाद मिला मोक्ष….हिन्दू रीति रिवाज से हुआ अस्थियों का विसर्जन…कांग्रेस नेता वनोद तिवारी ने किया…
X
By NPG News

रायपुर 22 जून 2021 कोरोना बीमारी से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के उपरांत एकत्र अस्थियां,जिन्हें उनके परिवार के सदस्य अब तक लेने नहीं आये थे आज धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कांग्रेस नेता विनोद तिवारी व साथियों ने महादेव घाट में विसर्जन कर दी आख़िरी विदाई

विनोद तिवारी ने बताया कि विगत कुछ महीनों में कोरोना महामारी से सैकड़ों की जान गई। बेहद कठिन समय और विपरीत हालात में प्रशासन ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया।अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने मृतकों को आखिरी विदाई दी।

कुछ अज्ञात व्यक्तियों का भी इस दौरान अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन ने अपना कर्तव्य का निर्वाह करते हुए करीब सैकड़ों ज्ञात अज्ञात मृतकों की अस्थियां भी एकत्रित कर सुरक्षित रखी थीं

हिंदू परंपरा के मुताबिक तीसरे दिन ही अस्थियां चुनकर किसी पवित्र नदीं में विसर्जित किया जाता है। लंबे समय बाद अब यह उम्मीद भी नहीं थी कि मृतकों के परिजन महीनो बाद अब उन अस्थियों को लेने आएंगे।ऐसे में हमारा सामाजिक दायित्व था कि मृतकों की अस्थियों को हिंदू परंपराओं और पूर्ण विधि विधान से आखिरी विदाई देवे

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार की अनुमति उपरांत आज दोपहर 1 बजे महादेवघाट पहुँच कर 200 अस्थि कलश का हिंदू परम्परा अनुसार पूर्ण विधि विधान के तहत पूजा पाठ करवा विसर्जन किया गया इस विसर्जन के दौरान महादेव घाट में उपास्थि लोग भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बने एवं अस्थि विसर्जन किये जाने की सराहना भी की, कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी एवं साथियों ने इन अस्थियों का विसर्जन कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वालों को आखिरी वक्त में सम्मान और मुक्ति प्रदान कर मानवीय ज़िम्मेदारी का भी निर्वाहन किया है आज महादेवघाट में प्राप्त अस्थियों का हिंदू परंपराओं और पूर्ण विधि विधान से आखिरी विदाई दी गई

Next Story