शादी वाले गांव में फूटा कोरोना का कहर….शादी में शामिल हुए 150 लोगों में 95 मिले कोरोना संक्रमित…..दुल्हन के पिता की कोरोना से मौत

जयपुर 21 मई 2021। कोरोना त्रासदी में भी लोग शादी के आयोजन से बाज नहीं आ रहे हैं। आये दिन सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाकर शादी के आयोजन हो रहे हैं और शादियों में जमकर भीड़ भी जुटाई जा रही है। कोरोना काल में शादी का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कहीं दुल्हे की मौत हो रही है, कहीं दुल्हन की जान जा रही है। यही नहीं शादी में शामिल होने वाले कई रिश्तेदारों की भी कोरोना काल में जान गयी है।
ऐसी ही एक खबर राजस्थान के झुंझनू जिले के स्यालू कला गांव में एक शादी के में शामिल हुए 150 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 95 लोग पॉजिटिव निकले. इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद से आसपास के गांवों में डर का माहौल है।
स्यालू कला गांव के रहने वाले सुरेंद्र शेखावत का कहना है जब उन लोगों के कोरोना की जांच हुई थी तब गांव के 95 लोग पॉजिटिव गाए थे. 25 अप्रैल को तीन शादियां थी और इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई. पहले गांव के लोग कोरोना को नहीं मानते थे और खुलेआम घूमते रहते थे. जब हर किसी जांच की गई तो तभी यहां पर डर का माहौल है और लोग अपने घरों के अंदर बैठे हैं.