Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस करेगी महापौर-सभापति व निकाय में चुने गये जनप्रतिनिधि का सम्मान… 17 जनवरी को राजधानी किया गया सभी को आमंत्रित… मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी सहित शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद
रायपुर 13 जनवरी 2020। 10 के 10 निगम जीतकर कीर्तिमान बनाने वाली कांग्रेस अपने निकाय के जनप्रतिनिधि का सम्मान करेगी। कांग्रेस ने 17 जनवरी को राजधानी में जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद शामिल होंगे। 17 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे इनडोर स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एआईसीसी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चंदन यादव प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गण विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे
Next Story