Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक पर स्थिर.. आज का दिन बेहद अहम…

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक पर स्थिर.. आज का दिन बेहद अहम…
X
By NPG News

रायपुर,11 मई 2020। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। हालाँकि आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, आज दोपहर से चिकित्सक उन्हें चैतन्य करने की क़वायद में जुटेंगे।
चिकित्सकों का दल आज दोपहर से दो क़वायदों में जुटेगा, पहला यह कि.. आज से उन्हें कोमा से बाहर लाने की क़वायद शुरु होगी.. वहीं अब तक मस्तिष्क के सूजन को लेकर दी जा रही दवाओं का नतीजा भी देखा जाएगा कि, उनका किस हद तक असर हो रहा है,इन परीक्षणों के बाद जिस भी निर्णय पर टीम पहुँचेगी देर शाम उस पर मेडिकल बुलेटिन जारी होगी।
जिस प्रकार की मस्तिष्क में सूजन थी, उसे लेकर यह बेहतर माना गया था कि, मरीज़ नींद सी अवस्था में रहे ताकि मस्तिष्क पर बेहद ज़ोर ना पड़े।
नारायण अस्पताल के संचालक डॉ खेमका ने NPG से कहा
“पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत बेहद नाज़ुक है लेकिन स्थिर है.. चिकित्सकों का दल आज दोपहर यह देखेगा कि, उनके मस्तिष्क में दवाओं को लेकर क्या प्रतिक्रिया है..साथ ही उन्हें सावधानी बरतते हुए नींद से जगाने की कोशिशें भी शुरु की जाएँगी”

Next Story