Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर ने लोगों से 31 मार्च तक घरों में रहने की अपील की, प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए सदैव उपलब्ध-अलंग

कलेक्टर ने लोगों से 31 मार्च तक घरों में रहने की अपील की, प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए सदैव उपलब्ध-अलंग
X
By NPG News

बिलासपुर, 22 मार्च 2020। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान स्वस्फूर्त होकर जनता द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की है और रात 9 बजे के बाद भी लगातार 31 मार्च तक लोगों से घरों में बने रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ सदैव उपलब्ध है।
कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थल पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें और अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल भी लगातार बंद रखें। कहीं भी किसी कारण से एकत्र न हों और न ही रुककर खड़े हों।
उन्होंने कहा कि आपका सहयोग कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के फैलाव और संक्रमण को रोकेगा। यह कदम राष्ट्रहित और कर्तव्यपराणता के रूप में उदाहरण बनेगा।

Next Story