संविलियन अधिकार मंच ने की नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक से मुलाकात , समस्याओं से कराया अवगत , DPI कार्यालय में मुलाकात कर पूरक संविलियन सूची जारी करने की भी रखी मांग
रायपुर 8 दिसंबर 2020। संविलियन अधिकार मंच के रायपुर जिला संयोजक महेंद्र कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक सौमिल रंजन चौबे से मुलाकात की और उन्हें नगरीय प्रशासन विभाग के उन कार्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया जहां पर राज्य कार्यालय से वेतन आंबटन की राशि कम भेजी गई है और जिसके चलते शिक्षाकर्मियों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है , प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारी को बताया कि कम आबंटन के चलते वहां के शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान अक्टूबर माह का नहीं हो सका है और संविलियन की प्रक्रिया में भी लेटलतीफी हो रही है ।
नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक ने इसका शीघ्र निराकरण करने की बात कही है इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक के सी काबरा से भी मुलाकात की और जिन शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश में नाम छूट गया है पूरक सूची के जरिए उनका आदेश जारी करने की मांग की जिस पर काबरा ने कहा कि निम्न कार्यालयों से जैसे जैसे हमारे पास सूची आएगी हम उसकी जानकारी लेकर एक साथ पूरक संविलियन सूची जारी कर देंगे , जिन शिक्षाकर्मियों का नाम छूट गया है।
वह अपने स्थानीय कार्यालयों के माध्यम से हम तक अपनी जानकारी भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके । संविलियन अधिकार मंच ने इसके बाद उन जिन शिक्षाकर्मियों का नाम संविलियन सूची में छूट गया है उनसे जिला पंचायत/ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय में जानकारी भेजने के लिए आवेदन देने की अपील की है और उस की प्रतिलिपि एकत्र कर स्वयं राज्य कार्यालय को देने की तैयारी कर रहे हैं