Begin typing your search above and press return to search.

रामकृष्ण केयर अस्पताल के डाक्टरों का करिश्मा…..20 cm लिवर ट्यूमर को आपरेट कर निकाला बाहर…. परिजनों ने डॉ संदीप दवे और उनकी टीम को कहा – शुक्रिया

रामकृष्ण केयर अस्पताल के डाक्टरों का करिश्मा…..20 cm लिवर ट्यूमर को आपरेट कर निकाला बाहर…. परिजनों ने डॉ संदीप दवे और उनकी टीम को कहा – शुक्रिया
X
By NPG News

रायपुर 25 जून 2020। रामकृष्ण केयर अस्पताल के डाक्टरों ने वो करिश्मा कर दिखाया…जो छत्तीसगढ़ में आज तक कभी नहीं हुआ था। रामकृष्णा अस्पताल के सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में डॉ. अजीत मिश्रा व डॉ. दीपक पुरोहित ने असाधारण लिवर सर्जरी कर 20X15 सेमी का ट्यूमर निकालने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में एक 24 साल का युवक भर्ती हुआ था। सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में रोगी की पूरी जांच की तो लिवर में लगभग 20X15 सेमी का ट्यूमर मिला। लेकिन चुनौती ये थी कि इतने बड़े ट्यूमर को आउट कैसे किया जाये। लिहाजा डाक्टरों की टीम बैठी और फिर आपरेट करने की पूरी प्लानिंग की गयी। मरीज की जान बचाने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में डॉ. अजीत मिश्रा व डॉ. दीपक पुरोहित ने ऑपरेशन की प्लानिंग कामयाब रही। उपचार के बाद मरीज रिकवरी अच्छी रही और वह सातवें दिन डिस्चार्ज कर दिया गया

इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम देने के दौरान सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी टीम के डॉ. संदीप दवे, डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. दीपक पुरोहित, एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. अजय सक्सेना, डॉ. सर्वेश लाल, डॉ. शैलेन्द्र बक्शी उपस्थित थे मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से इनकी बीमारी को लेकर परेशान थे, कई जगह दिखा चुके थे, परन्तु मरीज ठीक नहीं हो पा रहा थी. साथ ही मरीजों के रिश्तेदारों ने कहा कि यह हमारे लिए चमत्कार से कम नहीं था

रामकृष्ण केयर अस्पताल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे और एचसीसीओ संदीप रूपेरिया ने इस सफलता के लिए सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी के सभी डॉक्टरों व उनकी टीम को बधाई देते हुए बताया कि ये विभाग सबसे बड़ी व अनुभवी चिकित्सकों की टीम है साथ ही यहां पर अत्याधुनिक अल्ट्रासोनिक मशीन द्वारा लिवर सर्जरी और विश्व स्तर के लेपेरोस्कोपिक तकनीक द्वारा सर्जरी की सुविधा 24×7 छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए उपलब्ध है

Next Story