Begin typing your search above and press return to search.

अफसरशाही का भेंट चढ़ गया शिक्षक… बच्चों के कौशल कार्य की तैयारी बना निलंबन का कारण

अफसरशाही का भेंट चढ़ गया शिक्षक… बच्चों के कौशल कार्य की तैयारी बना निलंबन का कारण
X
By NPG News

फरसाबहार 25 जनवरी 2021. विकासखण्ड फरसाबहार के अंतर्गत पदस्थ एकमुश्त एक शिक्षक व दो शिक्षिकाओं के ऊपर अवैध तरीके से निलम्बन की कार्रवाई से शिक्षक संगठन एवम समस्त शिक्षकों में आक्रोश उतपन्न होने लगा है।आज इस निलम्बन की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए विकासखण्ड फरसाबहार के संकुल गंजहियाडीह में नियमित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरिशंकर यादव एवम छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रा शा खुटसेरा के शिक्षक काशीराम सिदार की निलम्बन के विरोध में एवम फरसाबहार मुख्यालय में प्रा शा फरसाबहार में पदस्थ निर्मला मिंज व मकदली लकड़ा सहायक शिक्षक एलबी के निलम्बन के विरोध में नियमित शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवशरण सिंह, फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव,सयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त पैंकरा,टीचर्स एशोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष विवेक चौधरी की उपस्थिति में समस्त शिक्षक संघ के सयुंक्त मंच के तहत बैठक कर कहा गया कि प्रा शा खुटसेरा के शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा बालवाटिका में शाला प्रांगण के सामने नलकूप से पानी सिंचाई किया जा रहा था वर्तमान में बाल वाटिका का निर्माण पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है इसलिए यह कार्य अनुचित नही है और इसी कार्य को गलत मानते हुए प्रधान पाठक काशीराम सिदार को निलंबित किया गया है जो निंदनीय है।इसी प्रकार प्रा शा फरसाबहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत खिलौना बनाओ प्रतियोगिता के तहत खिलौना निर्माण हेतु बच्चों के द्वरा उत्साहित होकर शिक्षिकाओं के निगरानी में मिट्टी लाया गया था जिसके कारण बच्चों से कार्य कराने का आरोप लगाकर मकदली लकड़ा सहायक शिक्षक एल्बी,एवम निर्मला मिंज को निलंबित किया गया है जो अनुचित है।नियमित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरिशंकर यादव ने बताया कि शिक्षक ऊपरी आदेश के परिपालन में शासकीय शिक्षण योजनाओँ के किर्यान्वयन कर रहे थे इस कार्य मे प्रधान पाठक एवम शिक्षिकाओं का निलम्बन अनुचित है।इससे शिक्षक समुदाय में हताशा बना रहेगा इस प्रकार के निलम्बन को तत्काल नही रोका गया तो शिक्षक कई शासकीय शिक्षण योजनाओं का बहिष्कार करेंगे। सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया कि 27 जनवरी को विकासखण्ड शिक्षधिकारी फरसाबहार को सभी शिक्षक संघ के ब्लॉक प्रतिनिधि मंडल अल्टीमेटम ये सौपेंगे की सात दिवश के भीतर उपरोक्त शिक्षक शिक्षिकाओं के निलम्बन की कार्यवाही को निरस्त नही की जाती है तो विकासखण्ड फरसाबहार फरसाबहार के सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में बाल वाटिका,खेल खेल में शिक्षा योजना,मुहल्ला क्लास का बहिष्कार करेंगे।अल्टीमेटम की प्रतिलिपि डीइओ, एवम सभी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष को दी जाएगी।आज के बैठक में हरिशंकर यादव,देवशरण सिंह,अजय कुमार गुप्ता,सोनकुमार पैंकरा,दिलसाय भगत,सम्पति साय पैंकरा,नरेश यादव , विजय शुक्ला, खुशानन्द पैंकरा, राजश्री सिंह,शम्भू चौहान,आनन्द राम,राजपति पैंकरा, तुलसी साहू,उतरा गोपाल सहित सभी पदधिकारी शिक्षक उपस्थित थे।

Next Story