कोरोना से दुल्हे की मौत : शादी के चौथे दिन हुआ दुल्हे को कोरोना, 23वें दिन हो गयी मौत…… कोरोना प्रोटोकॉल के साथ हुई थी शादी, दुल्हन बार-बार हो रही बेहोश

राजगढ़ 20 मई 2021। कोरोना काल में शादी करने से राजगढ़ के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। नई नवेली दुल्हन का सुहाग सिर्फ 23 दिन में ही उजड़ गया। इसकी पीछे की वजह कोरोना काल में लापरवाही के चलते की गई शादी है. शादी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए दूल्हे की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि 25 साल के अजय शर्मा की शादी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। शादी के चार दिन बाद ही अजय कोरोना से संक्रमित हो गए। धीरे-धीरे अजय की तबीयत बिगड़ने लगी, उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में 18 दिन बाद अजय शर्मा की मौत हो गई।
अजय का इलाज भोपाल के अस्पताल में चल रहा था।जानकारी के अनुसार अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई थी। 29 अप्रैल को अजय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही परिवार की एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। पहले तो राजगढ़ में ही इलाज कराया गया। उसके बाद इलाज के लिए भोपाल लाया गया। अजय की तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा।
परिवार के लोगों ने बताया कि अजय की शादी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। सीहोर के एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में शादी हुई थी। दुल्हन नरसिंहगढ़ के मोतीपुरा गांव की रहने वाली है। दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन की हालत खराब है। अब हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरा था कि सुहाग उजड़ गया।