नईदिल्ली 23 अगस्त 2021। ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल पर एंकर खबर पढ़ रही थी. अचानक उसमें ऐसी क्लिप चल गई, जिससे एंकर भी हैरान रह गई और कुछ क्षणों तो कुछ नहीं बोल पाई. बाद में उसने खुद को संभालते हुए आगे खबर पढ़ना जारी रखा. सहयोगी चैनल Wion के मुताबिक ABC चैनल की एंकर Yvonne Yong लाइव टेलीकास्ट में खबर पढ़ रही थी. वे बता रही थी कि क्वींसलैंड प्रांत की सरकार पुलिस के रिटायर्ट घोड़े या कुत्तों को मारने पर आपराधिक कानून लागू करने जा रही है. उनके खबर पढ़ने के साथ टीवी पर एक क्लिप चलनी शुरू हुई.
ABC’s satanic slip-up. What was going on here? @abcnews pic.twitter.com/D1dWfjOYhM
— Media Watch (@ABCmediawatch) August 19, 2021
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एंकर न्यूज पढ़ रही थी। उस समय पुलिस डॉग वेलफेयर से जुड़ी एक खबर चल रही थी। एंकर खबर पढ़ रही थी और स्क्रीन पर उसी का विजुअल चल रहा था, विजुअल में कुछ लोग नजर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक स्क्रीन पर नजर आ रहे विजुअल गायब हो गए और काले कपड़े पहने हुए तीन लोग नजर आने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से नजर आए सभी लोग एक जलते हुए उल्टे क्रॉस के आगे खड़े थे। मुश्किल से एक-दो सेकंड की झलक में काले कपड़े पहने हुआ शख्स ‘Hail, Satan’ चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था मानों वह किसी शैतान को बुला रहा है। अचानक टीवी पर ‘शैतान’ से जुड़ी यह क्लिप चलते ही हंगामा मच गया। हालांकि एंकर ने समझदारी दिखाई और उसने उस क्लिप पर ज्यादा समय नहीं दिया।
टीवी देख रहे दर्शक भी चौंक गए कि खबरों के बीच यह शैतान कहां आ गया। एंकर भी समझ नहीं पाई कि ‘शैतान बुलाने की रस्म’ का वीडियो पुलिस डॉग वेलफेयर की न्यूज के बीच कैसे टेलीकास्ट हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज चैनल ने अभी इस घटना से जुड़े मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फिलहाल इस खबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर के बीच ‘शैतानी क्लिप’ वाला वीडियो दर्शक खूब देख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। कई लोग इसे न्यूज चैनल की गलती भी मान रहे हैं। यहां देखें वीडियो..