Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी फिटनेश दस्तावेज तैयार कर परिवहन विभाग को चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार….

फर्जी फिटनेश दस्तावेज तैयार कर परिवहन विभाग को चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार….
X
By NPG News

रायपुर 15 जुलाई 2021। गाड़ियों के जाली फिटनेश दस्तावेज तैयार कर परिवहन विभाग को धूर्त बनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाने में 420, 467, 468, 471, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरसअल ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। परिवहन निरीक्षक पंकज गोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, भनपुरी निवासी प्रशांत दीवान (38 वर्ष) के द्वारा वाहनों के जाली दस्तावेज तैयार कर परिवहन विभाग को चूना लगाया जा रहा है। इस शिकायत के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि, आरोपी कोरबा परिवहन विभाग के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे रायपुर परिवहन विभाग में जमा करता था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वो अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया करता था।
फिलहाल आरोपी के द्वारा बताए गए आरोपियों की तलाश जारी है। खमतराई पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Next Story