IAS की पत्नी को हराकर सरपंच बनीं MSC की 22 वर्षीय छात्रा…. पढ़ाई के साथ करती रही चुनाव प्रचार , मिली ऐसी जीत कि गांववालों ने जबरदस्त तरीके से मनाया जश्न

भीलवाड़ा 23 जनवरी 2020। राजस्थान में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहा है। पंचायत चुनाव एक से बढ़कर एक चमत्कारिक परिणाम आ रहे है। एक तरफ 97 साल की विद्या देवी ने चुनाव जीतकर सरपंच बन गयी है, तो दूसरी तरफ 22 साल की छात्रा ने IAS की पत्नी को हराकर सरपंच का चुनाव जीत लिया है। वो प्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच चुनी गयी है। छात्रा का नाम वर्षा टांक है, जो भीलवाड़ा जिले के ज्ञानगढ़ ग्राम पंचायत से चुनाव जीती है, यहां उन्होंने IAS महेंद्रपाल गुर्जर की पत्नी लक्ष्मी देवी को हराया है। लक्ष्मी देवी लंबे समय से ज्ञानगढ़ की सरपंच बनी हुई थी।
चुनाव में वर्षा को 1452 वोट मिले, जबकि लक्ष्मी देवी को सिर्फ 1246 वोट मिले, इस तरह से वो 206 वोट से चुनाव जीतकर सरपंच चुन ली गयी। वर्षा के पिता कन्हैयालाल टांक ज्ञानगढ में ही स्कूल के लेक्चरर हैं। वर्षा खुद अभी उदयपुर से एमएससी कर रही है। वर्षा के साथ ही उसकी दो बहने सुरभि और जानवी भी पढ़ाई करती है।
महेंद्रपाल गुर्जर 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं, जिसनों यूपीएससी में 397वीं रैंक हासिल की थी। आईएएस बनने के पहले ही लक्ष्मी से उनकी शादी हो चुकी थी।
