Begin typing your search above and press return to search.

TET Certificate Validity: अब उम्रभर मान्य रहेगा आपका टीईटी सर्टिफिकेट, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं…. पढ़िये निर्देश

TET Certificate Validity: अब उम्रभर मान्य रहेगा आपका टीईटी सर्टिफिकेट, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं…. पढ़िये निर्देश
X
By NPG News

नयी दिल्ली 3 जून 2021। सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने पहले ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की 7 साल की वैधता खत्म कर दी थी। इसे जीवनभर के लिए करने का ऐलान किया गया था। अब शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यह निर्णय किस वर्ष से लागू किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2011 से टीईटी (Teachers Eligibility Test) की लाइफटाइम वैधता लागू होगी। यानी जिन उम्मीदवारों ने 2011 में टीईटी पास किया है, उनके टीईटी सर्टिफिकेट भी अब उम्रभर वैध रहेंगे।

सरकारी स्कूल्स में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए टीईटी पास करना जरूरी है। पहले टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सर्टिफिकेट की वैधता (TET Certificate Validity) सिर्फ 7 साल तक के लिए होती थी। यानी अगर किसी उम्मीदवार ने वर्ष 2011 में टीईटी पास किया, तो उसका सर्टिफिकेट 2018 तक के लिए ही मान्य होता। उसी दौरान वह सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता था। लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है। आपका टीईटी प्रमाण पत्र अब उम्र भर मान्य रहेगा। हालांकि वर्ष 2011 से पहले टीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।

जारी होंगे नये प्रमाण पत्र
भारत सरकार का यह निर्णय सभी सीटीईटी (CTET), बिहार टीईटी (Bihar TET), यूपी टीईटी (UP TET), महाराष्ट्र टीईटी (Maharashtra TET), राजस्थान टीईटी (Rajasthan TET) समेत अन्य सभी राज्यों के शिक्षक पात्रता परीक्षाओं पर लागू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वे अभ्यर्थियों को नये प्रमाण पत्र जारी करें।

Next Story