Begin typing your search above and press return to search.

YouTube Shorts पर अब लगेगा ब्रेक! आया नया टाइम लिमिट फीचर, अब आपका होगा पूरा कंट्रोल

YouTube Shorts Limit Feature Launched: YouTube ने अपने यूजर्स के लिए नया ‘Shorts Time Limit’ फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब आप अपने शॉर्ट्स देखने के समय को कंट्रोल कर सकेंगे। यह फीचर आपकी डिजिटल सेहत के लिए बनाया गया है और इसे आप खुद या पैरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट पर भी सेट कर पाएंगे।

YouTube Shorts Limit Feature Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

YouTube Shorts Limit Feature Launched News Hindi: क्या YouTube Shorts स्क्रॉल करते हुए आपके भी घंटे यूं ही निकल जाते हैं? अगर हां, तो अब आपकी इस आदत पर लगाम लगने वाली है। YouTube आपकी मदद के लिए एक नया 'टाइम लिमिट' फीचर लाया है, जो आपके Shorts देखने के समय को नियंत्रित करेगा। यह फीचर आपको अपने स्क्रीन टाइम पर बेहतर कंट्रोल रखने में मदद करेगा ताकि आप ऐप पर अपना समय सोच-समझकर बिता सकें। चलिए, जानते हैं कि यह फीचर क्या है और यह कैसे काम करेगा।

क्या है यह नया टाइम लिमिट फीचर?

यह YouTube का एक नया डिजिटल वेलबीइंग टूल है, जिसका मकसद यूजर्स को उनकी डिजिटल सेहत पर बेहतर कंट्रोल देना है। अक्सर लोग Shorts स्क्रॉल करते हुए समय का ध्यान नहीं रख पाते, इसी समस्या को हल करने के लिए यह फीचर बनाया गया है। यह फीचर YouTube के मौजूदा समय को नियंत्रित करने वाले टूल्स, जैसे 'Take a Break' और 'Bedtime Reminders' का ही एक हिस्सा है, जो अब खासतौर पर Shorts के लिए लाया गया है।

कैसे सेट करें अपनी डेली लिमिट?

इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा। आप कुछ आसान स्टेप्स में अपनी डेली Shorts स्क्रॉलिंग की लिमिट सेट कर सकते हैं:

1. सबसे पहले अपने फोन में YouTube ऐप खोलें और सेटिंग्स (Settings) में जाएं।

2. वहां आपको 'देखने का कुल समय' (Time Watched) सेक्शन में "Shorts Daily Time Limit" का ऑप्शन मिलेगा।

3. इस पर क्लिक करके आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी टाइम लिमिट (जैसे 30 मिनट, 45 मिनट या 1 घंटा) चुन सकते हैं।

एक बार लिमिट सेट हो जाने के बाद, जैसे ही आप उस दिन उतने समय तक Shorts देख लेंगे, आपकी Shorts फ़ीड अपने आप रुक जाएगी और स्क्रीन पर एक रिमाइंडर दिखाई देगा। यह आपको याद दिलाएगा कि आज के लिए आपका कोटा पूरा हो गया है।

पेरेंट्स के लिए भी खास सुविधा

YouTube ने इस फीचर को पेरेंट्स के लिए और भी ज्यादा उपयोगी बनाने की योजना बनाई है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस साल 2025 के अंत तक इसे पैरेंटल कंट्रोल्स में भी शामिल किया जाएगा। इसके बाद, पेरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट पर यह टाइम लिमिट सेट कर पाएंगे। सबसे खास बात यह होगी कि यह लिमिट नॉन-डिस्मिसेबल होगी, यानी बच्चे इसे खुद से हटा या बंद नहीं कर पाएंगे। इससे परिवारों को बच्चों के स्क्रीन टाइम पर पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

कब से मिलेगा यह अपडेट?

YouTube का यह शानदार फीचर 22 अक्टूबर 2025 से ही मोबाइल यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है। शुरुआत में यह कुछ यूजर्स को मिलेगा और अगले कुछ हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अपडेट के बाद, YouTube Shorts देखने का आपका अनुभव पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल्ड और बेहतर होने वाला है।

Next Story