Begin typing your search above and press return to search.

Yes Scam Alert: क्या है Yes Scam? फोन कॉल पर एक ‘हां’ और खाली हो सकता है अकाउंट! जानिए Yes Scam के बारे में और कैसे रहें सुरक्षित?

Yes Scam or Voice Recording Fraud: अनजान कॉल पर ‘हां’ कहना आपको भारी पड़ सकता है। Yes Scam में सिर्फ आपकी आवाज से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, जानिए बचाव के तरीके।

Yes Scam Alert: क्या है Yes Scam? फोन कॉल पर एक ‘हां’ और खाली हो सकता है अकाउंट! जानिए Yes Scam के बारे में और कैसे रहें सुरक्षित?
X
By Ragib Asim

Yes Scam Alert: डिजिटल दौर में जहां बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज पहले से ज्यादा आसान हो गई हैं, वहीं साइबर ठग भी नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। हाल के दिनों में सामने आया Yes Scam या Voice Recording Fraud इसी का ताजा उदाहरण है। इस स्कैम में ठग अनजान नंबर से कॉल करते हैं और बेहद सामान्य सवाल पूछते हैं, जैसे “क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं?”, “क्या यह सही समय है बात करने का?” या “क्या आपका नाम XYZ है?” आमतौर पर लोग ऐसे सवालों का जवाब बिना सोचे ‘हां’ कहकर दे देते हैं और यहीं से ठगी की शुरुआत हो जाती है।

एक ‘हां’ कैसे बन सकता है खतरा

Yes Scam में ठग आपकी आवाज में बोले गए ‘हां’ को रिकॉर्ड कर लेते हैं। बाद में इसी रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल आपकी पहचान साबित करने के लिए किया जा सकता है। कई बैंकिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वॉइस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल होता है, जहां सिर्फ आवाज के जरिए ही किसी रिक्वेस्ट या ट्रांजैक्शन को मंजूरी मिल जाती है। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसी तकनीक का दुरुपयोग कर ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, आपके नाम पर फर्जी अकाउंट खोल सकते हैं या बिना आपकी जानकारी के लोन तक ले सकते हैं।

OTP या लिंक के बिना भी हो सकती है ठगी

इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात यह है कि कई मामलों में न तो OTP की जरूरत पड़ती है और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना होता है। सिर्फ आपकी आवाज ही ठगी का जरिया बन सकती है। यही वजह है कि यह फ्रॉड आम लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि पीड़ित को लंबे समय तक पता ही नहीं चलता कि उसके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।

अनजान कॉल पर कैसे रखें सावधानी

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर ‘हां’, ‘जी’ या ‘यस’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर कॉल आए तो जवाब में “कौन बोल रहा है?” या “आप क्या कहना चाहते हैं?” जैसे सवाल पूछें। किसी भी स्थिति में अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक से जुड़ी जानकारी या पहचान संबंधी विवरण साझा न करें। अगर कॉल संदिग्ध लगे तो तुरंत कॉल काट दें।

शिकायत करना क्यों है जरूरी

अगर आपको लगता है कि आपके साथ Yes Scam या किसी भी तरह की साइबर ठगी की कोशिश हुई है, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। समय पर दी गई जानकारी न सिर्फ आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है, बल्कि ऐसे ठगों पर कार्रवाई में भी मददगार साबित होती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story