Xiaomi Watch 5: बिना छुए चलेगी यह स्मार्टवॉच, HyperOS 3 और टाइटेनियम बॉडी के साथ हुई पेश, जानें फीचर्स और कीमत
Xiaomi Watch 5 Unveiled News: Xiaomi ने अपनी फ्लैगशिप Xiaomi Watch 5 पेश कर दी है। इसमें पहली बार मांसपेशियों के सिग्नल से चलने वाला EMG सेंसर, 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम स्ट्रैप और HyperOS 3 दिया गया है। 18 दिन की बैटरी लाइफ और eSIM सपोर्ट वाली यह वॉच हेल्थ और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Image Source: m.mi.com | Edited By: NPG News
Xiaomi Watch 5 Unveiled China: Xiaomi ने वियरेबल मार्केट में हलचल मचाते हुए अपनी नई फ्लैगशिप घड़ी Xiaomi Watch 5 को चीन में पेश कर दिया है। इसे प्रीमियम फीचर्स और एडवांस स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इस वॉच में पहली बार ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो आमतौर पर केवल मेडिकल डिवाइस में ही देखने को मिलती है। 3D प्रिंटेड टाइटेनियम डिजाइन और HyperOS 3 के साथ यह वॉच अब Android इकोसिस्टम में सबसे प्रीमियम विकल्प बनकर उभरी है।
EMG सेंसर और बिना छुए कंट्रोल करने की सुविधा
इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका EMG (इलेक्ट्रोमायोग्राफी) सेंसर है। शाओमी ने दुनिया में पहली बार इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह सेंसर आपके कलाई की मांसपेशियों से निकलने वाले इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को पहचान लेता है। इसका मतलब है कि अब आपको स्क्रीन छूने की जरूरत नहीं है; बस अपनी मुट्ठी बंद करके या कलाई को झटककर आप फोटो खींच सकते हैं या अलार्म बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मेडिकल-ग्रेड ECG और 30 सेकंड का क्विक हेल्थ स्कैन फीचर भी दिया गया है।
डुअल-चिप आर्किटेक्चर और लंबी बैटरी लाइफ
परफॉर्मेंस के मामले में Xiaomi ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वॉच में Snapdragon W5 (4nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो HyperOS 3 को बेहद स्मूथ बनाता है। बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कंपनी ने 'डुअल-चिप' स्ट्रेटेजी अपनाई है। भारी काम मुख्य प्रोसेसर करता है, जबकि बैकग्राउंड टास्क के लिए लो-पावर चिप का इस्तेमाल होता है। इसी वजह से इसकी 930mAh की बैटरी परफॉर्मेंस मोड में 6 दिन और पावर-सेविंग मोड में पूरे 18 दिनों तक चलती है।
3D-प्रिंटेड टाइटेनियम और प्रीमियम डिस्प्ले
डिज़ाइन के मामले में यह घड़ी काफी बोल्ड और प्रीमियम है। इसमें 47mm का स्टेनलेस स्टील केस और सफायर ग्लास की सुरक्षा दी गई है। लेकिन सबका ध्यान इसके 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम स्ट्रैप ने खींचा है। यह स्ट्रैप लेजर तकनीक से तैयार किया गया है, जो स्टील के मुकाबले 50% हल्का है और पहनने में बेहद आरामदायक है। इसकी 1.54-इंच की AMOLED डिस्प्ले 1500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है।
eSIM सपोर्ट और कॉलिंग की सुविधा
Xiaomi Watch 5 एक पूरी तरह से इंडिपेंडेंट डिवाइस है। इसमें eSIM सपोर्ट दिया गया है, जिसका मतलब है कि आपको कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए फोन को साथ रखने की जरूरत नहीं है। आप सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं और थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिम जाने वालों के लिए इसमें खास 'मसल हीट मैप' फीचर है, जो वर्कआउट के बाद बताता है कि आपने शरीर के किस हिस्से पर सबसे ज्यादा काम किया है।
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Xiaomi Watch 5 के अलग-अलग वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। फ्लोरोइलास्टोमर स्ट्रैप वाले बेस मॉडल की कीमत लगभग 25,600 रुपये (1,999 युआन) रखी गई है। वहीं, लेदर स्ट्रैप वाले प्रो मॉडल की कीमत करीब 29,400 रुपये (2,299 युआन) है। अगर आप खास 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम स्ट्रैप लेना चाहते हैं, तो इसके लिए लगभग 10,300 रुपये (799 युआन) अलग से खर्च करने होंगे। Xiaomi Watch 5 फिलहाल चीन में उपलब्ध है और इसे Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट https://m.mi.com के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह वॉच ब्लैक, ग्रीन और ब्राउन जैसे प्रीमियम कलर्स में आती है।
