Begin typing your search above and press return to search.

Xiaomi का धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च: शानदार हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दमदार...यहां जानें पूरी डिटेल्स

NPG News

Xiaomi का धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च: शानदार हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दमदार...यहां जानें पूरी डिटेल्स
X
By NPG News

नई दिल्ली I Xiaomi कंपनी ने एक साथ दो पावरफुल मॉडल को उतारा है जिनमें Xiaomi 13 5G के साथ Xiaomi 13 Pro को भी पेश किया गया है।मोबाइल फिलहाल चीन के बाजार में उपलब्ध होंगे लेकिन आशा है कि 2023 के शुरुआत में भारत सहित दूसरे वैश्विक बाजार में भी कंपनी इन्हें उतारेगी। चीन में आयोजित एक ईवेंट के दौरान कंपन ने इन दोनों फोंस के साथ ही Redmi Buds 4, Watch S1 Pro और MIUI 14 से भी पर्दा उठाया है। मॉडल Xiaomi 13 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानें पूरी डिटेल्स...

जानकरी के अनुसार, Xiaomi 13 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.36 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर एचडीआर10+, डॉल्बी विज़न और 1900 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है। अच्छी बात है कि यह Xiaomi द्वारा लाया गया सबसे एडवांस यूजर इंटरफेस है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 740 जीपीयू सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 13 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13 5G की खास बातें...

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट

एंड्रॉयड 13 + मीयूआई 14

50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा

32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

67वॉट फास्ट चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग

Xiaomi 13 Price

8GB RAM + 128GB Storage = 3999 yuan (तकरीबन 47,000 रुपये)

8GB RAM + 256GB Storage = 4299 yuan (तकरीबन 50,900 रुपये)

12GB RAM + 256GB Storage = 4599 yuan (तकरीबन 54,400 रुपये)

12GB RAM + 512GB Storage = 4999 yuan (तकरीबन 59,000 रुपये)

Xiaomi 13 आईपी 68 सर्टिफाइड फोन है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए शाओमी 13 5जी फोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।शाओमी 13 5जी फोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। दो वेरिएंट्स जहां 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करते हैं वहीं दो ने 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा सबसे बड़े वेरिएंट को 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को Black, White Green और Blue कलर में लॉन्च किया गया है।

Next Story