Begin typing your search above and press return to search.

Xiaomi 14 Civi: सिनेमैटिक विज़न के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन - जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Xiaomi 14 Civi Launched India: Xiaomi का नया धांसू कैमरा वाला Xiaomi 14 CIVI फोन भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन 6.55 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 4700mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है। आप इसे 20 जून 2024 से फ्लिपकार्ट, Mi Home स्टोर्स, Mi.com और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi
X

Xiaomi 14 Civi

By Kapil markam

Xiaomi 14 Civi: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में सिनेमैटिक विज़न (Cinematic Vision) टेक्नोलॉजी से लैस Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये नया स्मार्टफोन शानदार कैमरा परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi Pascal T1 सिग्नल एन्हांसमेंट चिप से लैस है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों में यानि मैचा ग्रीन, क्रूज ब्लू और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है।

Xiaomi 14 Civi की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi 14 CIVI दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है: 8GB + 256GB और 12GB + 512GB। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 512GB वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है। आप इस स्मार्टफोन को 20 जून 2024 दोपहर 12:PM बजे से फ्लिपकार्ट, Mi Home स्टोर्स, Mi.com और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं। आज ही प्री-बुक करने पर आपको Redmi 3 Active फ्री में मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi पर बैंक ऑफर्स

ICICI बैंक के ग्राहक कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, Xiaomi 14 Civi के साथ तीन महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और छह महीने के लिए 100GB का Google One स्टोरेज भी फ्री मिल रहा है।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन 6.55 इंच के 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियों से लैस है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4,700mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

कैमरे की बात करें तो Xiaomi 14 CIVI में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर OIS के साथ, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 2x जूम के साथ और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Leica कंपनी के साथ मिलकर डेवलप किया गया है और इसमें सुमिलक्स लेंस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, NFC, GPS, गैलिलियो, ब्लूटूथ 5.4, ग्लोनास, BeiDou, NFC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यह AI बेस्ड फेस अनलॉक सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story