Xamalicious Malware Online Scam: क्या आप भी ये 13 ऐप्स करते है इस्तमाल, तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो बैंक खाता हो जाएगा पूरा खाली...
Xamalicious Malware Online Scam: स्मार्टफोन के आने से लोगों की जिंदगी कितनी आसान हो गई है। इसमें इंस्टॉल किए गए ऐप से ढेर सारे काम निपटाया जा सकते हैं। हालांकि एंड्रॉयड में हैकिंग के तरह-तरह के खबरें आती रहती हैं। अगर आपने जरा सी लापरवाही की तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
Xamalicious Malware Online Scam: नईदिल्ली। आज-कल सभी के पास लगभग स्मार्टफोन है। तो वही स्मार्टफोन के आने से लोगों की जिंदगी कितनी आसान हो गई है। इसमें इंस्टॉल किए गए ऐप से ढेर सारे काम निपटाया जा सकते हैं। हालांकि एंड्रॉयड में हैकिंग के तरह-तरह के खबरें आती रहती हैं। अगर आपने जरा सी लापरवाही की तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। जी हां साइबर सिक्योरिटी को लेकर ऐसे अपडेट आते रहते हैं, हाल ही में एक खतरनाक मालवेयर Xamalicious का पता चला है। जो एक अटैकर को डिवाइस का एक्सेस दे देता है। यानी कि ऐसे कई ऐप है जिसे यह स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाता है। आपकी जरूरी पर्सनल बैंकिंग संबंधित जानकारी को चुराकर बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। तो आइए जानते हैं कितने खतरनाक हैं ये ऐप्स...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस खतरनाक मालवेयर को पता लगाने वाली कंपनी का कहना है कि यह न सिर्फ डिवाइस की जासूसी कर सकता है। बल्कि फोन में इंस्टॉल किए गए बैंकिंग एप से जानकारी चुराकर अटैककर को डिवाइस का रिमोट एक्सेस भी दे सकता है, यानी की बिना सेटिंग बदले यह नया मालवेयर हैकिंग को अंजाम दे सकता है।
आपको बता दें कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर कंपनियां ऐसे अपडेट जारी करते रहती हैं। तो वही प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे कई ऐप है। जो गूगल उन्हें फ्लैग कर देता है और प्ले स्टोर से हटा देता है। लेकिन गूगल स्मार्टफोन में इंस्टॉल किसी ऐप को फोन से डिलीट नहीं कर सकता है। ऐसे में आपको खुद ही यह अनस्टॉल करना होगा। हम यहां पर ऐसी जानकारी लाए हैं जिनमें मालवेय होने का पता चला है। अगर आपके फोन में यह एप इंस्टॉल है तो बिना समय करवा यहां पर फोन में डिलीट कर दें। यहां जानिए कौन-कौन सा ऐप्स है...
ये है Xamalicious वाले ऐप्स के नाम
|