Windows का बोरिंग लुक होगा खत्म! Microsoft का बड़ा तोहफा, Store में आए 400 से ज्यादा नए और शानदार थीम्स
Microsoft Windows Themes Latest News: Microsoft ने Windows यूजर्स के लिए Microsoft Store में नया ‘Themes’ सेक्शन लॉन्च किया है। इसमें 400 से ज्यादा शानदार और क्यूरेटेड थीम्स उपलब्ध हैं। यूजर्स अब एक क्लिक में अपने PC को नया और यूनिक लुक दे सकते हैं, वो भी आसान तरीके से।

Image Source: blogs.windows.com
Microsoft Windows Themes Latest News Hindi: Microsoft ने अपने Windows यूजर्स के लिए एक बड़ा और काम का अपडेट जारी किया है, जिसका मकसद PC को पर्सनलाइज करने के तरीके को और भी आसान बनाना है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर Microsoft Store में एक डेडिकेटेड 'Themes' सेक्शन लॉन्च कर दिया है। इस नए सेक्शन के आने से यूजर्स अब सीधे Store से ही 400 से ज्यादा आकर्षक थीम्स को सिर्फ एक क्लिक में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर अप्लाई कर सकेंगे। यह अपडेट उन सभी यूजर्स के लिए एक तोहफे जैसा है जो अपने डिवाइस को एक फ्रेश और यूनिक लुक देना चाहते हैं।
क्या है यह नया Themes सेक्शन?
यह नया Themes सेक्शन Microsoft Store में एक सेंट्रलाइज्ड हब है, जहां Windows के लिए सभी ऑफिशियल और क्यूरेटेड थीम्स एक जगह पर मिलेंगी। Microsoft Store के वाइस प्रेसिडेंट, जॉर्जियो सार्डो के अनुसार, "यह डिपार्टमेंट यूजर्स को ट्रेंडिंग थीम्स को तेजी से ब्राउज करने और अप्लाई करने की सुविधा देता है।" पहले यूजर्स को थीम्स के लिए Windows Settings में जाना पड़ता था, लेकिन अब यह पूरा प्रोसेस Store के जरिए बहुत ज्यादा सिंपल और ऑर्गनाइज्ड हो गया है।
गेमिंग से लेकर आर्ट तक, 400+ थीम्स का कलेक्शन
इस नए सेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद वैरायटी है। यहां 400 से ज्यादा थीम्स और 35 से ज्यादा नए कलेक्शन्स उपलब्ध हैं। हर थीम में हाई-क्वालिटी वॉलपेपर्स और मैचिंग एक्सेंट कलर्स का कॉम्बिनेशन होता है, जो आपके पूरे सिस्टम को एक कंसिस्टेंट लुक देता है। इसमें Sea of Thieves और World of Warships जैसे पॉपुलर गेम्स के ऑफिशियल थीम्स से लेकर World National Parks जैसे नेचर-इंस्पायर्ड कलेक्शन भी शामिल हैं। इसके अलावा, Neon Dreams और Geometric Tales जैसे एब्सट्रैक्ट डिजाइन उन यूजर्स को पसंद आएंगे जो मॉडर्न लुक चाहते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल और मैनेज?
इन थीम्स को इस्तेमाल करना बेहद सीधा है। आपको बस अपने Windows PC पर Microsoft Store ओपन करना है और नए 'Themes' सेक्शन में जाना है। वहां अपनी पसंद की थीम चुनें और 'Apply' बटन पर क्लिक कर दें। थीम तुरंत आपके डेस्कटॉप पर लागू हो जाएगी। आप अपनी सभी डाउनलोडेड थीम्स को Windows Settings के 'Personalization' सेक्शन में जाकर आसानी से मैनेज कर सकते हैं। वहां से आप थीम्स के बीच स्विच कर सकते हैं या किसी थीम को डिलीट भी कर सकते हैं।
कब और कैसे मिलेगा यह अपडेट?
Microsoft ने इस नए Themes सेक्शन को धीरे-धीरे सभी Windows यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट आपके Microsoft Store में ऑटोमैटिकली आ जाएगा, इसके लिए आपको कोई मैनुअल एक्शन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी का लक्ष्य सभी यूजर्स के लिए पर्सनलाइजेशन को आसान बनाना है, और यह फीचर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अगर आप इस फीचर के बारे में कोई फीडबैक देना चाहते हैं, तो (WIN + F) दबाकर फीडबैक हब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
