Wi-Fi ki Speed kaise badhaye: अगर आपके भी वाईफाई की स्पीड हो गई है स्लो, तो अपनाएं ये असरदार उपाय...
Wi-Fi ki Speed kaise badhaye: अब आप सोचिए की इतने पैसे देकर आपने वाई-फाई लगवाया और कुछ समय बाद वाई-फाई की स्पीड स्लो हो गई, जिससे इंटरनेट से जुड़े आपके कई इंपोर्टेंट काम रुक जाते हैं तो यह स्थिति काफी निराशाजनक हो जाती है। यह समस्या आपके वाई-फाई राउटर की हो सकती है। आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आपका इंटरनेट स्पीड फिर से काफी तेज होने वाला है।

Wi-Fi ki Speed kaise badhaye: वर्तमान समय में आधे से अधिक दुनिया इंटरनेट और वाई-फाई से ही चल रही है। सभी के पास अपने पर्सनल मोबाइल फ़ोन है और सभी को अपने फोन में एक बेहतर स्पीड वाला इंटरनेट चाहिए। ऐसे में लोग अपने घरों में वाई-फाई लगवाते हैं। अब आप सोचिए की इतने पैसे देकर आपने वाई-फाई लगवाया और कुछ समय बाद वाई-फाई की स्पीड स्लो हो गई, जिससे इंटरनेट से जुड़े आपके कई इंपोर्टेंट काम रुक जाते हैं तो यह स्थिति काफी निराशाजनक हो जाती है। यह समस्या आपके वाई-फाई राउटर की हो सकती है। आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आपका इंटरनेट स्पीड फिर से काफी तेज होने वाला है।
राउटर की सही जगह का चुनाव
बहुत से लोग राउटर को जहां भी जगह मिल जाती है वहीं रख देते हैं, लेकिन यह सबसे बड़ी गलती है। राउटर की जगह इंटरनेट की स्पीड और कवरेज को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। वाईफाई सिग्नल हवा में तरंगों की तरह चारों तरफ फैलते हैं। अगर राउटर किसी कोने में या बंद जगह पर है तो ये तरंगें ठीक से नहीं फैल पातीं। इसलिए राउटर को हमेशा घर के बीचोंबीच खुली जगह पर रखना चाहिए। किसी ऊंची जगह पर रखना और ज्यादा सही है ताकि सिग्नल नीचे और ऊपर दोनों तरफ अच्छे से जा सकें। कई बार घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे माइक्रोवेव ओवन और ब्लूटूथ स्पीकर जैसी चीजें वाईफाई के साथ दखल पैदा करती हैं। इसलिए इन चीजों को राउटर के पास न रखें।
रेगुलर रिस्टार्ट करना बहुत जरुरी
राउटर को नियमित रूप से बंद करके चालू करना बहुत जरूरी है। राउटर में एक छोटा प्रोसेसर, मेमोरी और ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। जब यह लगातार महीनों चलता रहता है तो इसकी मेमोरी में cache डेटा जमा होने लगता है,जो प्रोसेसर को स्लो कर देता। जब आप राउटर को दोबारा चालू करते हैं तो यह फ्रेश स्टार्ट लेता है और अगर किसी चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक है तो राउटर ऑटोमैटिक दूसरा चैनल चुन लेता है। 3 से 4 दिन में यह कम जरूर करना चाहिए।
Firmware अपडेट करें
ज्यादातर लोग राउटर खरीदने के बाद कभी इसके फर्मवेयर को चेक ही नहीं करते। उन्हें पता ही नहीं होता कि उनका राउटर पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहा है। जिस तरह से हमारे फोन में एंड्रॉयड और IOS के सॉफ्टवेयर अपडेट आते है उसी तरह राउटर के फर्मवेयर में भी समय-समय पर अपडेट आते हैं। इन अपडेट्स में राउटर के कई सिक्योरिटी फीचर्स, परफॉर्मेंस और स्पीड को लेकर काम किया जाता है। ऐसे में फर्मवेयर अपडेट करना बहुत जरुरी है।
पुराने राउटर को Upgrade करे
वर्तमान की बदलती टेक्नोलॉजी में आपका 2 से 3 साल पुराना राउटर कोई काम नहीं आने वाला है। यह इंटरनेट की पर्याप्त स्पीड और कनेक्टेड डिवाइस की मांग को नहीं पूरा कर सकता। नए वाईफाई 6 यानी 802.11ax स्टैंडर्ड वाले राउटर्स बाजार में आ चुके हैं जो न सिर्फ तेज हैं बल्कि ज्यादा डिवाइसों को एक साथ संभाल सकते हैं। इसके लिए डुअल या ट्राई बैंड का राउटर लेना सबसे सही होता है।
