Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp Zero-Click Hack: खतरे में व्हाट्सऐप यूजर्स! बिना लिंक पर क्लिक किए 90 यूजर्स बने शिकार, कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं...

WhatsApp Zero-Click Hack: खतरे में व्हाट्सऐप यूजर्स! बिना लिंक पर क्लिक किए 90 यूजर्स बने शिकार, कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं...

WhatsApp Zero-Click Hack: खतरे में व्हाट्सऐप यूजर्स! बिना लिंक पर क्लिक किए 90 यूजर्स बने शिकार, कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं...
X
By Gopal Rao

WhatsApp Zero-Click Hack: आज के डिजिटल युग में हम घंटों मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिताते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत काम हो या पेशेवर. लेकिन जैसे-जैसे हमारी डिजिटल मौजूदगी बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर खतरों का खतरा भी बढ़ रहा है. फिशिंग, डेटा चोरी, और मैलवेयर हमले अब आम हो गए हैं. हमें हमेशा सलाह दी जाती है कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान फाइलें न खोलें और किसी भी अजीब डाउनलोड से बचें. लेकिन क्या होगा अगर कोई हैकर बिना किसी लिंक पर क्लिक करवाए या कोई फाइल डाउनलोड करवाए ही आपके डिवाइस को हैक कर ले? यही है Zero-Click Hack, जो आधुनिक साइबर अपराध का एक खतरनाक तरीका बन चुका है. तो आइए जानते है...

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में WhatsApp ने खुलासा किया कि 90 यूजर्स को Zero-Click Hack के जरिए निशाना बनाया गया. यह हमला इज़राइली कंपनी Paragon Solutions के विकसित स्पायवेयर से किया गया. इस स्पायवेयर ने पत्रकारों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों सहित कई लोगों के डेटा तक पहुंच बना ली. Meta (WhatsApp की मालिक कंपनी) ने इस हैक के खिलाफ Paragon को कानूनी नोटिस भेजा और यूजर्स को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

जीरो-क्लिक हैक कैसे काम करता है?

यह हमला पारंपरिक फिशिंग से बहुत अलग है क्योंकि इसमें यूजर को किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है. हैकर्स मैसेजिंग ऐप, ईमेल या मल्टीमीडिया प्रॉसेसिंग में मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर बिना किसी संकेत के यूजर के डिवाइस को हैक कर लेते हैं. इससे हैकर्स यूजर के मैसेज, कॉल, फोटो, कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच सकते हैं.

जीरो-क्लिक हैक से क्या हैं बचने के उपाय?

  • अपने ऐप्स और डिवाइस को समय-समय पर अपडेट रखें
  • समय-समय पर भरोसेमंद सोर्स से आनेवाले सुरक्षा पैच को बिना देर किये इंस्टॉल करें
  • यदि डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म हो रही हो या फोन में संदेहास्पद गतिविधि नजर आये, तो सतर्क रहें
  • अगर आपको शक हो कि आपके डिवाइस से छेड़छाड़ हुई है, तो तुरंत साइबर अपराध सेल से संपर्क करें.
  • इन आसान कदमों से आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और हैकिंग से बच सकते हैं. इस बीच, व्हाट्सऐप ने पैरागॉन सॉल्यूशंस को कानूनी नोटिस भेजा है और यूजर्स की गोपनीयता को प्राथमिकता देने का वादा किया है.


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story