Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर: Android से लेकर iPhone तक कैसे ट्रांसफर करें पूरा डेटा?, जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब...

WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर: Android से लेकर iPhone तक कैसे ट्रांसफर करें पूरा डेटा?, जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब...
X

WhatsApp

By NPG News

नई दिल्ली I अगर आप Android डिवाइस से iPhone पर स्विच करना चाह रहे हैं, तो आप अपने WhatsApp अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, चैट्स, ग्रुप चैट्स, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका...

दरअसल, फोन बदलते समय सबसे ज़्यादा टेंशन वॉट्सऐप चैट की रहती है. वैसे तो एंड्रॉयड से एंड्रॉयड फोन पर जाने पर चैट और बाकी सारा डेटा आसानी से शिफ्ट हो जाता है. लेकिन जब हमें एंड्रॉयड से आईफोन पर शिफ्ट करना होता है तो थोड़ी परेशानी लगती है. लेकन अब ऐसा नहीं है. जी हा, आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे अगर आप Android डिवाइस से iPhone पर स्विच कर रहे हैं, तो आप अपने WhatsApp अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, चैट्स, ग्रुप चैट्स, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकें. जानकारी के लिए बता दें कि आप अपनी कॉल हिस्ट्री या WhatsApp पर कॉन्टैक्ट्स को दिखने वाला अपना नाम (डिस्प्ले नाम) ट्रांसफर नहीं कर सकते...

WhatsApp डेटा ट्रांसफर करने के लिए ये है ज़रूरी:-

1)अपने Android डिवाइस पर Android OS Lollipop, SDK 21 या इसके बाद का वर्जन या Android 5 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल करें

2)अपने iPhone पर iOS 15.5 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल करें

3)अपने Android फ़ोन पर Move to iOS ऐप इंस्टॉल करें

ध्यान दें: ट्रांसफर करने के लिए अन्य डेटा माइग्रेशन ऐप्स को सपोर्ट नहीं किया जाता. इनके इस्तेमाल से ट्रांसफर करने में समस्या हो सकती है.

4)अपने नए डिवाइस पर iOS 2.22.10.70 या इसके बाद के वर्जन वाला WhatsApp इंस्टॉल करें.

5)अपने पुराने डिवाइस पर Android 2.22.7.74 या इसके बाद के वर्जन वाला WhatsApp इंस्टॉल करें.

6)अपने नए डिवाइस पर अपने पुराने फोन नंबर का ही इस्तेमाल करें.

7)Move to iOS ऐप से पेयर करने और Android फोन से डेटा ट्रांसफर करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपका iPhone नया हो या उसे फैक्टरी सेटिंग्ज़ पर रीसेट किया गया हो.

8)अपने दोनों डिवाइसेज़ को चार्जिंग पर लगा रहने दें.

9)अपने दोनों डिवाइसेज़ को एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें या फिर अपने Android डिवाइस को अपने iPhone के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें.

Next Story