Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp Username Caller Feature: WhatsApp में कॉलिंग के लिए अब use होंगे यूजरनेम, मोबाइल नंबर की नहीं होगी जरूरत; जानिए क्या है यह खास फीचर?

WhatsApp Username Caller Feature: व्हाट्सएप एक बार फिर से अपने ऐप में नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। अब कंपनी एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करेगा। इस फीचर के जरिए अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स या मैसेजेस को पहचानना आसान हो जाएगा और इसके लिए फोन नंबर सेव करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब कॉलिंग के लिए लोगों के नंबर नहीं बल्कि एक यूजरनेम से काम हो जाएगा।

WhatsApp Username Caller Feature: WhatsApp में कॉलिंग के लिए अब use होंगे यूजरनेम, मोबाइल नंबर की नहीं होगी जरूरत; जानिए क्या है यह खास फीचर?
X
By Chirag Sahu

WhatsApp Username Caller Feature: व्हाट्सएप एक बार फिर से अपने ऐप में नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। अब कंपनी एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करेगा। इस फीचर के जरिए अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स या मैसेजेस को पहचानना आसान हो जाएगा और इसके लिए फोन नंबर सेव करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब कॉलिंग के लिए लोगों के नंबर नहीं बल्कि एक यूजरनेम से काम हो जाएगा।

क्या है यह नया फीचर

WhatsApp का यह नया सिस्टम पूरी तरह यूजरनेम पर आधारित होगा। यूजर्स अपने अकाउंट में एक यूनिक यूजरनेम सेट कर सकेंगे। एक बार यूजरनेम सेट हो जाने के बाद जब कोई अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आएगा तो व्हाट्सएप ऑटोमैटिकली उस नंबर से जुड़ा यूजरनेम और उसकी प्रोफाइल फोटो भी शो करेगा।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब कॉन्टैक्ट करने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजरनेम से ही सर्च, कॉल या चैट शुरू की जा सकेगी। ग्रुप चैट्स में भी फोन नंबर छिपा रहेगा और केवल यूजरनेम दिखाई देगा। इससे लोगों की काफी प्राइवेसी बढ़ेगी। यह खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने फोन नंबर को पूरी तरह प्राइवेट रखना चाहते हैं।

टेस्टिंग और लॉन्च की जानकारी

वर्तमान में यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट हो रहा है। WaBetaInfo के अनुसार IOS यूजर्स के लिए यह वर्जन 25.34.10.70 में उपलब्ध है, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स इसे वर्जन 2.25.34.3 में देख सकते हैं। इस फीचर का पूरा रोलआउट 2026 में होने की संभावना है। जून माह तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग इसे पूरी तरह परखने के बाद ही होगा।

Next Story