Begin typing your search above and press return to search.

Whatsapp Updates: वाॅटसऐप यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब आयेगा वीडियो काॅल करने में असली मजा, एकसाथ कई नये फिचर्स की घोषणा...

Whatsapp Updates: WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

Whatsapp Updates: वाॅटसऐप यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब आयेगा वीडियो काॅल करने में असली मजा, एकसाथ कई नये फिचर्स की घोषणा...
X
By Sandeep Kumar

Whatsapp Updates नई दिल्ली। पापुलर मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर की घोषणा की है। इन फिचर में सबसे महत्वपूर्ण वीडियो काॅल है। अब व्हाट्सएप पर एक साथ 32 लोगों से वीडियो काॅल के जरिये सीधे काॅन्टैक्ट् हो पाएंगे।

जानिए क्या कुछ है ख़ास

इसमें ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग और स्पीकर स्पाॅटलाइट भी शामिल है। नये अपडेट्स को यूजर्स अपने आईफोन, एंड्रॉयड, वेब और पीसी में भी उपयोग कर सकते हैं।

दरअसल, ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग वाले फीचर का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ग्रुप वीडियो काॅल में अब 32 लोगों को शामिल कर पाएंगे। इसमें वीडियो काॅल के साथ स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन ऑडियो के साथ मिलेगा।

इसके अलावा स्पीकर स्पाॅटलाइट फीचर जोड़ा गया है। याने कि जो शख्स वीडियो काॅल में बोलेगा वो खुद ब खुद स्क्रीन पर हाईलाइट हो जाएगा। ये सभी फीचर्स अगले कुछ हफतो में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगा।

फास्ट कनेक्टिविटी पर वीडियो काॅल

इसके अलावा फास्ट कनेक्टिविटी पर वीडियो काॅल में हायर रेज्योलूशन मिलेगा। ऑडियो क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी।

जानिए 'X' पोस्ट पर क्या कुछ कहा व्हाट्सएप ने

व्हाट्सएप ने कॉलिंग को बढ़ाने के लिए अपडेट की घोषणा की, जिसमें ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग, वीडियो कॉल पर 32 प्रतिभागियों तक समर्थन और स्वचालित स्पीकर स्पॉटलाइट शामिल है। व्हाट्सएप बेहतर कॉल विश्वसनीयता और स्पष्ट कॉल के लिए Mlow कोडेक भी पेश कर रहा है।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story