Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp पर Facebook जैसा जलवा! अब प्रोफाइल पर लगेगा Cover Photo, iOS यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट

WhatsApp Profile Cover Photo Update iOS News: WhatsApp iOS यूजर्स के लिए नया Profile Cover Photo फीचर टेस्ट कर रहा है। इस अपडेट से यूजर्स Facebook की तरह अपनी प्रोफाइल पर कवर फोटो लगा सकेंगे। फीचर अभी iOS बीटा वर्जन में देखा गया है और जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।

WhatsApp Profile Cover Photo Update iOS News
X

Photo: AI-Generated Representational Image

By swapnilkavinkar

WhatsApp Profile Cover Photo Update iOS: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है ताकि चैटिंग के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाया जा सके। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब iPhone यूजर्स अपनी प्रोफाइल को Facebook और LinkedIn की तरह कस्टमाइज कर पाएंगे। कंपनी एक नए Profile Cover Photo फीचर पर काम कर रही है, जो फिलहाल iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है। इससे आपकी बोरिंग प्रोफाइल अब काफी अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल नजर आएगी।

क्या है WhatsApp का नया Cover Photo फीचर?

WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह इवॉल्व हो रहा है। नए अपडेट के बाद, यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर के ठीक पीछे एक बड़ा 'बैनर' या 'कवर फोटो' लगा सकेंगे। यह फीचर पहले सिर्फ WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे पर्सनल अकाउंट्स के लिए भी रोलआउट करने की तैयारी है। इससे यूजर्स अपनी पसंद की कोई भी इमेज बैकग्राउंड में सेट कर पाएंगे, जो उनके कॉन्टैक्ट्स को प्रोफाइल ओपन करते ही दिखाई देगी।

iOS बीटा वर्जन पर हुई टेस्टिंग

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए बदलाव को WhatsApp beta for iOS 26.1.10.71 अपडेट में देखा गया है। यह अपडेट फिलहाल Apple के 'TestFlight' एप्लिकेशन पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोफाइल इंटरफेस के अंदर एक डेडिकेटेड सेक्शन बनाया जा रहा है, जहां से यूजर अपनी कवर फोटो अपलोड या चेंज कर सकेंगे। Android यूजर्स के लिए भी इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कुछ समय से चल रही है, जिससे साफ है कि यह जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। जब यह स्टेबल अपडेट में आ जाएगा, तब आपको अपनी 'Profile Settings' में जाना होगा। वहां प्रोफाइल फोटो के ऊपर एक कैमरा आइकॉन या एडिट बटन मिलेगा।

▪︎ आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं।

▪︎ मौके पर ही नई फोटो क्लिक करके भी लगा सकते हैं।

▪︎ अपनी पसंद के हिसाब से फोटो को रीपोजिशन या रिप्लेस भी किया जा सकेगा। यह कवर फोटो न सिर्फ आपको अपनी सेटिंग्स में दिखेगी, बल्कि जब भी कोई दूसरा यूजर आपकी प्रोफाइल चेक करेगा, उसे यह बैनर सबसे ऊपर नजर आएगा।

प्राइवेसी और उपलब्धता

WhatsApp अपनी प्राइवेसी के लिए जाना जाता है, इसलिए उम्मीद है कि कवर फोटो के लिए भी प्राइवेसी सेटिंग्स दी जाएंगी। यूजर्स यह चुन पाएंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकता है — 'Everyone', 'My Contacts' या 'Nobody'। फिलहाल यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है, जिसका मतलब है कि आम यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 2026 की पहली छमाही तक इसे ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा।

Next Story