Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp News: अब एक नही, बल्कि इतने मोबाइल पर चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, बहुत आसान है तरीका...देखें वीडियो...

WhatsApp News: अब एक नही, बल्कि इतने मोबाइल पर चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, बहुत आसान है तरीका...देखें वीडियो...
X
By NPG News

WhatsApp News : नईदिल्ली I WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। हालांकि, इसके एक फीचर का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट की या फिर कम्पैनियन मोड की। वैसे तो आप WhatsApp Web की मदद से एक ही अकाउंट को फोन और PC दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा। यानी आप एक ही WhatsApp अकाउंट को चार स्मार्टफोन तक में यूज कर सकते हैं। Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर का ऐलान किया है। इस फीचर के बारे में उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी दी है।

WhatsApp का नया फीचर:- आज से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार फोन्स तक में लॉगइन कर सकते हैं।' कंपनी की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। यूजर्स को वॉट्सऐप के इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था। कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। नए अपडेट की मदद से यूजर्स अपने मैसेज और चैट्स को सभी डिवाइसेस में सिंक कर सकेंगे। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप यूजर्स को अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए अब हमेशा प्राइमरी डिवाइस को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप का ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है। यानी आप कई डिवाइस में अपने अकाउंट को यूज भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा। वैसे तो कंपनी इस फीचर को साल 2021 से ही WhatsApp Beta पर टेस्ट कर रही थी। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फीचर को सभी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया था। यहां देखिए वीडियो...

WhatsApp का ये कैसे करेगा काम...
  • इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा
  • वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा यहां आपको Link to Existing Account का ऑप्शन मिलेगा
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा अब आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और लिंक डिवाइसेस के ऑप्शन पर जाना होगा
  • अब सेकेंडरी फोन पर दिख रहे QR Code को आपको प्राइमरी फोन से स्कैन करना होगा इस तरह से आप दोनों ही स्मार्टफोन्स पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे

Next Story