Begin typing your search above and press return to search.

Whatsapp New Update: WhatsApp पर आएगा मैसेज रिमाइंडर फीचर: अब जरूरी मैसेज भूलने की टेंशन खत्म!

Whatsapp New Update: क्या आप भी व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अक्सर जरूरी मैसेज मिस कर देते हैं? अगर हां, तो अब आपकी इस परेशानी का हल व्हाट्सएप लेकर आ रहा है।

Whatsapp New Update: WhatsApp पर आएगा मैसेज रिमाइंडर फीचर: अब जरूरी मैसेज भूलने की टेंशन खत्म!
X
By Ragib Asim

Whatsapp New Update: क्या आप भी व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अक्सर जरूरी मैसेज मिस कर देते हैं? अगर हां, तो अब आपकी इस परेशानी का हल व्हाट्सएप लेकर आ रहा है। कंपनी एक शानदार मैसेज रिमाइंडर फीचर लॉन्च करने वाली है, जिससे आप कभी भी जरूरी मैसेज मिस नहीं करेंगे।

यह नया फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो बिजी शेड्यूल के चलते अपने अनरीड मैसेज पर ध्यान नहीं दे पाते। यह फीचर आपके सभी अनरीड मैसेज का ट्रैक रखेगा और समय-समय पर आपको अलर्ट भेजेगा। आइए, इस कमाल के फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसे काम करेगा मैसेज रिमाइंडर फीचर?

यह नया फीचर बेहद आसान और यूजर-फ्रेंडली होगा।

  • अनरीड मैसेज ट्रैकिंग: यह फीचर आपके व्हाट्सएप पर सभी अनरीड मैसेज को मॉनिटर करेगा।
  • अलर्ट भेजना: अगर आपने किसी जरूरी मैसेज को पढ़ा नहीं है, तो यह समय-समय पर आपको नोटिफिकेशन के जरिए याद दिलाएगा।
  • सेटअप की सुविधा: व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिवेट करना बेहद आसान होगा।

इस फीचर से क्या होंगे फायदे?

  • जरूरी मैसेज मिस नहीं होंगे: अब आप किसी मीटिंग, पार्टनर या फैमिली के मैसेज को भूलने की चिंता से आजाद हो जाएंगे।
  • समय की बचत: बार-बार चैट खोलकर मैसेज चेक करने की जरूरत नहीं होगी।
  • ऑर्गनाइज्ड चैट: यह फीचर आपकी चैट्स को व्यवस्थित रखने में मदद करेगा।

मैसेज रिमाइंडर फीचर को कैसे करें एक्टिवेट?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें।
  • सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाएं।
  • यहां आपको "मैसेज रिमाइंडर" फीचर का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसे ऑन कर लें और रिलैक्स करें।

फिलहाल टेस्टिंग फेज में है यह फीचर

व्हाट्सएप का यह फीचर अभी बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

WhatsApp का यह मैसेज रिमाइंडर फीचर आपकी चैटिंग को और बेहतर और स्मार्ट बना देगा। अब कोई भी जरूरी मैसेज मिस नहीं होगा, और आपकी चैट्स हमेशा व्यवस्थित रहेंगी। व्हाट्सएप का यह कदम फिर साबित करता है कि वह अपने यूजर्स की सुविधा को हमेशा प्राथमिकता देता है।

क्या आप इस नए फीचर का इंतजार कर रहे हैं?

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story