Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp New Feature Close Friends Option for Status: इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सएप पर भी मिलेगा यह खास फीचर, करीबी दोस्तों को स्टेटस शेयर करना होगा और भी आसान

Close Friends Option for what'sapp Status: WhatsApp ने हमेशा से ही अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और कंफर्ट का ध्यान रखा है। अब कंपनी Status फीचर में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जो Instagram की तरह काम करेगा। यह नया "Close Friends" विकल्प आपके स्टेटस अपडेट्स को और भी निजी और खास बना देगा। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल iOS बीटा वर्ज़न पर की जा रही है और जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा सकता है।

WhatsApp New Feature Close Friends Option for Status: इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सएप पर भी मिलेगा यह खास फीचर, करीबी दोस्तों को स्टेटस शेयर करना होगा और भी आसान
X
By Chirag Sahu

Close Friends Option for what'sapp Status: WhatsApp ने हमेशा से ही अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और कंफर्ट का ध्यान रखा है। अब कंपनी Status फीचर में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जो Instagram की तरह काम करेगा। यह नया "Close Friends" विकल्प आपके स्टेटस अपडेट्स को और भी निजी और खास बना देगा। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल iOS बीटा वर्ज़न पर की जा रही है और जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा सकता है।

Close Friends Option क्या है?

अब तक WhatsApp Status शेयर करते समय तीन विकल्प मिलते थे – My Contacts, My Contacts Except…, और Only Share With…। लेकिन हर बार सेटिंग बदलना थोड़ा जटिल और समय लेने वाला था। नया Close Friends विकल्प इस समस्या को आसान बना देगा। इसमें यूज़र एक बार अपनी "करीबी दोस्तों की लिस्ट" बना लेगा और फिर हर स्टेटस पोस्ट के समय सिर्फ उसी लिस्ट को चुनना होगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर?

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि जब आप अपनी Close Friends लिस्ट बना लेंगे, तो स्टेटस पोस्ट करते समय वही एक विकल्प चुनना होगा। जब भी आप कोई नया स्टेटस अपडेट करेंगे, तो "Close Friends" चुनने पर वह केवल उसी ग्रुप को दिखाई देगा। स्टेटस पर एक अलग रंग की रिंग दिखाई देगी, जिससे यह पहचानना आसान होगा कि यह पोस्ट सिर्फ "Close Friends" के लिए है। जो लोग आपकी लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें इसका कोई नोटिफिकेशन या संकेत नहीं मिलेगा।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान

WhatsApp का यह नया फीचर पूरी तरह से प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप किसी को अपनी Close Friends लिस्ट से हटाते हैं या जोड़ते हैं, तो सामने वाले को इसकी कोई जानकारी नहीं होगी। यदि आपने पहले ही कोई स्टेटस पोस्ट कर दिया है और उसके बाद लिस्ट में किसी को जोड़ा गया है, तो वह व्यक्ति पुराना स्टेटस नहीं देख पाएगा। नए स्टेटस के लिए ही वह शामिल होगा। सभी स्टेटस की तरह यह फीचर भी end-to-end encryption से सुरक्षित रहेगा और पोस्ट किए गए स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।

क्यों खास है यह फीचर?

Instagram पर लंबे समय से Close Friends Story का विकल्प मौजूद है और यूज़र्स इसे बेहद पसंद करते हैं। अब वही सुविधा WhatsApp पर आने से यूज़र्स को यह स्वतंत्रता मिलेगी कि वे अपनी निजी बातें, विचार या फोटोज़ केवल उन दोस्तों से साझा करें जिन पर वे सबसे अधिक भरोसा करते हैं। इससे प्राइवेसी का स्तर और भी मजबूत होगा और स्टेटस अपडेट का अनुभव अधिक पर्सनल हो जाएगा।

कब तक मिलेगा आम यूज़र्स को?

फिलहाल यह फीचर केवल iOS बीटा वर्ज़न (25.23.10.80 TestFlight) पर उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसे Android और सभी यूज़र्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। WhatsApp अक्सर बीटा वर्ज़न में नई सुविधाओं की टेस्टिंग करता है और सफल होने पर उन्हें स्थायी रूप से ऐप में शामिल करता है।


Next Story