WhatsApp New Feature: अब और भी कमाल होगा WhatsApp में फोटो और वीडियो सेंड करना, आया ये नया धांसू फीचर...
WhatsApp New Feature: अब और भी कमाल होगा WhatsApp में फोटो और वीडियो सेंड करना, आया ये नया धांसू फीचर...
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। यह फीचर चैट में फोटो और वीडियो भेजने से जुड़ा है। कुछ दिन पहले WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.23.11 में चैट बार से ही फोटो और वीडियो ओपन करने वाला फीचर रोलआउट कर रही है। इस फीचर की मदद से फोन के गैलेरी कॉन्टेंट को ऐक्सेस करना काफी आसान हो गया है। इसमें यूजर बाई डिफॉल्ट कैमरा को ओपन करने की बजाय नए गैलेरी आइकन पर टैप करके स्टोर्ड फोटो और वीडियो को देख सकते हैं। अब कंपनी इसी फीचर को और अडवांस बनाने के लिए बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आई है। यह फीचर यूजर्स के लिए मल्टिपल फोटो और वीडियो को मैनेज करना काफी सुविधाजनक करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, फोटो और वीडियो ऐल्बम सेंड करने के लिए नए इंटरफेस को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.9 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप फोटो और वीडियो सेलेक्ट करने के नए इंटरफेस को देख सकते हैं। अपडेटेड गैलेरी शीट की मदद से यूजर कई सारे फोटो और वीडियो को फटाफट एकसाथ सेलेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर ऐल्बम सेंड करने के ओवरऑल प्रोसेस को काफी आसान करता है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.24.9: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 12, 2024
WhatsApp is rolling out a new gallery interface for sending photo and video albums, and it's available to some beta testers!
It's possible to get this feature by installing certain previous updates.https://t.co/fxcmaRNvoV pic.twitter.com/LhjKtwBjgB
पिछले इंटरफेस में यूजर्स को पहले सिंगल आइटम को सेलेक्ट करना पड़ता था, जो बाद में ड्रॉइंग एडिटर में ओपन होता था। इस शुरुआती स्टेप के बाद ही यूजर अडिशनल फोटो और वीडियो को सेलेक्ट पर पाते थे। खास बात है कि वॉट्सऐप ने एक नया बटन भी ऐड किया है, जो ड्रॉइंग एडिटर को खोले बिना ही हाई क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे। नए अपडेट में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें मीडिया शेयरिंग का प्रोसेस फास्ट हो गया है क्योंकि कंपनी ने फोटो और वीडियो सेलेक्ट होने के बाद ड्रॉइंग एडिटर स्क्रीन को स्किप कर दिया है। अगर आप सेलेक्ट किए गए फोटो को एडिट करना चाहते हैं, तो आपको नए अपडेट में कैप्शन बार में बगल में दिए गए एडिट आइकन पर टैप करना होगा।
कैप्शन की बात करें, तो वॉट्सऐप ने फोटो और वीडियो ऐल्बम के लिए एक कैप्शन की सुविधा दे दी है। इस फीचर की मदद से यूजर पूरे ऐल्बम में पर्सनल नोट्स ऐड कर सकेंगे। अभी यूजर्स को हर फोटो और वीडियो के लिए अलग-अलग कैप्शन लिखना पड़ता है। नया फीचर फोटो और वीडियो के सेट को एक कैप्शन देने की सुविधा देगा। इन सबके अलावा कंपनी ने चैट लिस्ट में ऐल्बम डीटेल डिस्प्ले होने के तरीके में भी सुधार किया है। अब यूजर लिस्ट से डायरेक्ट्ली ऐल्बम में कई सारे आइटम्स को देख सकेंगे। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। आने वाले दिनों में इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।