Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp में आया Motion Photos फीचर: अब फोटो में दिखेगा मूवमेंट और सुनाई देगा ऑडियो!

WhatsApp Motion Photos Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता आ रहा है और अब कंपनी ने एक खास अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम Motion Photos है।

WhatsApp में आया Motion Photos फीचर: अब फोटो में दिखेगा मूवमेंट और सुनाई देगा ऑडियो!
X
By Ragib Asim

WhatsApp Motion Photos Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता आ रहा है और अब कंपनी ने एक खास अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम Motion Photos है। इस फीचर की मदद से आप फोटो में हल्का मूवमेंट और ऑडियो जोड़कर उन्हें चैट, ग्रुप और चैनल में भेज सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट फिलहाल WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.22.29 में देखा गया है।

अब थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

पहले यूजर्स को मोशन-बेस्ड फोटो भेजने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp का यह फीचर सीधे ऐप में उपलब्ध होगा। यदि आप बीटा यूजर हैं और यह अपडेट आपके फोन पर आ चुका है, तो आप आसानी से मूवमेंट और ऑडियो के साथ फोटो भेज पाएंगे। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद इस फीचर के एक्टिव होने की जानकारी आपको चैटिंग के दौरान नोटिफिकेशन के रूप में मिल जाएगी।

पहले से मौजूद फीचर का नया अंदाज

कुछ स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल में मोशन फोटो या टॉप शॉट फीचर पहले से मौजूद है, जो फोटो क्लिक करने के कुछ सेकेंड पहले और बाद के पलों को कैप्चर कर एक छोटा वीडियो बना देता है। अब WhatsApp भी इसी तरह फोटो कैप्चर के आसपास के मूमेंट्स को सेव करके, उन्हें स्टिल इमेज के साथ जोड़ देगा, जिससे फोटो में हलचल और असलियत का अहसास मिलेगा।

बेहतर ऑडियो-विजुअल अनुभव

कंपनी के मुताबिक, Motion Photos में ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान एक अतिरिक्त सेंसर लेयर जोड़ी गई है, जिससे कैप्चर किए गए पलों का अनुभव और भी रियल लगेगा। मूवमेंट और साउंड का यह कॉम्बिनेशन यूजर्स को उस समय को फिर से जीने जैसा एहसास देगा और रिसीवर को थंबनेल पर एक छोटा मोशन आइकन भी नजर आएगा।

जल्द आएगा स्टेबल वर्जन

फिलहाल यह फीचर सीमित बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन टेस्टिंग पूरी होते ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह अपडेट WhatsApp को फोटो और वीडियो शेयरिंग के मामले में और भी प्रतिस्पर्धी बनाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो सोशल मीडिया पर क्रिएटिव और इंटरैक्टिव कंटेंट साझा करना पसंद करते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story