WhatsApp का नया धमाका! New Year 2026 के लिए आए शानदार फीचर्स, अब चैटिंग और वीडियो कॉल का मजा होगा दोगुना
WhatsApp New Year 2026 Update News: WhatsApp ने New Year 2026 के लिए कई धमाकेदार फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर लाइव आतिशबाजी (Fireworks) देख सकेंगे। साथ ही, स्टेटस में एनिमेटेड स्टिकर्स और चैटिंग में कॉन्फेटी रिएक्शन जैसे मजेदार अपडेट्स भी आए हैं।

Image Source: blog.whatsapp.com
WhatsApp New Year 2026 Update: नए साल 2026 के स्वागत के लिए WhatsApp ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स के लिए खास न्यू ईयर थीम फीचर्स लॉन्च किए हैं। दरअसल, नए साल पर चैटिंग और कॉलिंग का लोड सबसे ज्यादा होता है, इसलिए व्हाट्सएप ने इस बार यूजर एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना दिया है। नए स्टिकर्स से लेकर वीडियो कॉल में आतिशबाजी तक, इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स छुट्टियों के इस सीजन को और भी खास बनाएंगे।
चैटिंग में दिखेगा नया अंदाज और एनिमेटेड स्टिकर्स
WhatsApp ने 2026 के लिए एक खास स्टिकर पैक पेश किया है, जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार को विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही 'Confetti' रिएक्शन फीचर भी जोड़ा गया है। अब जब आप किसी मैसेज पर कॉन्फेटी वाले इमोजी से रिएक्ट करेंगे, तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रंग-बिरंगे कागज उड़ते हुए दिखाई देंगे। यह छोटा सा एनीमेशन चैटिंग के माहौल को पूरी तरह बदल देता है और बिल्कुल सेलिब्रेशन जैसा फील कराता है।
वीडियो कॉल के दौरान अब होगी लाइव आतिशबाजी
वीडियो कॉलिंग को और भी शानदार बनाने के लिए व्हाट्सएप ने 'Live Effects' जोड़े हैं। अब आप वीडियो कॉल करते समय स्क्रीन पर पटाखे (Fireworks) और सितारों (Stars) जैसे विजुअल इफेक्ट्स लगा सकेंगे। इसके लिए कॉल के दौरान बस आपको इफेक्ट्स आइकॉन पर क्लिक करना होगा और आपके चेहरे के पीछे आतिशबाजी शुरू हो जाएगी। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अपनों से दूर रहकर वर्चुअली न्यू ईयर पार्टी मना रहे हैं।
स्टेटस में पहली बार आए एनिमेटेड फीचर्स
व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। अब आप अपने स्टेटस पर एनिमेटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने एक खास '2026 लेआउट' डिजाइन किया है, जिसमें एनीमेशन वाले स्टिकर्स लगाए जा सकते हैं। इससे आपका स्टेटस पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और प्रोफेशनल नजर आएगा। यह नया फीचर यूजर्स को अपनी फीलिंग्स शेयर करने का एक नया और मॉडर्न तरीका देता है।
ग्रुप्स में पार्टी प्लानिंग करना हुआ और भी आसान
न्यू ईयर पार्टी को बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए व्हाट्सएप ने अपने पुराने टूल्स को और अपडेट किया है। अब आप ग्रुप चैट्स में 'Event' क्रिएट कर सकते हैं और उसे ऊपर पिन कर सकते हैं, ताकि कोई भी पार्टी की लोकेशन और समय न भूले। इसके अलावा 'Polls' के जरिए खाने या वेन्यू की पसंद पूछी जा सकती है और 'Live Location' के जरिए दोस्त एक-दूसरे को ट्रैक कर सकते हैं। ये फीचर्स पार्टी ऑर्गनाइज करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होंगे।
कैसे मिलेंगे ये नए फीचर्स?
WhatsApp के ये सभी नए फीचर्स जैसे स्टिकर पैक, वीडियो कॉल इफेक्ट्स और स्टेटस एनिमेशन धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिल रहे हैं। ये फीचर्स केवल छुट्टियों के इस सीजन के लिए ही उपलब्ध होंगे। अगर आपको ये अपडेट्स अभी तक नहीं मिले हैं, तो तुरंत Google Play Store या Apple App Store पर जाकर अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करें। अपडेट होते ही ये सभी ऑप्शंस आपके फोन में नजर आने लगेंगे।
