Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp का धांसू नया फीचर: 256 नही, 512 नही, अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने हजार मेंबर्स, जानिए पूरी डिटेल्स

WhatsApp
X

WhatsApp

By NPG News

नई दिल्ली I WhatsApp एक नया फीचर लाने के लिए तैयार है जो कि खासतौर पर ग्रुप के लिए पेश किया जाएगा। WhatsApp जल्द अपने पुराने फीचर में अपडेट पेश कर रहा है। जो ग्रुप एडमिन के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। चैटिंग में सहूलियत देने के साथ नए अवतार जोड़ने से लेकर कई ऐसे फीचर्स हैं जो पहुंच को और भी आसान बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या खास है व्हाट्सएप का नया फीचर...

दरअसल, WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo ने ट्विटर पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस फीचर को WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है। इससे पहले बीटा यूज़र्स के लिए डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ शेयर करने वाला फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर को एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड करने की सुविधा दे रहा है। इससे पहले जून में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने ग्रुप में 512 तक पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने की सुविधा पेश की थी। इसके अलावा यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है।

Next Story