Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp Channel में बड़ा बदलाव: अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेजें इनवाइट, बढ़ेंगे फॉलोअर्स और इंगेजमेंट

WhatsApp iOS Beta Channel Invite Feature News: वॉट्सऐप ने iOS बीटा यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है, जिससे चैनल एडमिन्स अब सीधे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से लोगों को इनवाइट भेज सकेंगे। इस अपडेट से चैनल की रीच बढ़ाना आसान हो जाएगा और फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

WhatsApp iOS Beta Channel Invite Feature News
X

Photo: AI-Generated Representational Image

By swapnilkavinkar

WhatsApp iOS Beta Channel Invite Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में iOS बीटा यूजर्स के लिए एक बेहद काम का अपडेट पेश किया गया है। अब वॉट्सऐप चैनल के एडमिन्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को सीधे इनवाइट भेज सकेंगे। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इस अपडेट से चैनल की रीच बढ़ाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगा।

iOS बीटा अपडेट के साथ मिला नया फीचर

वॉट्सऐप ने अपना नया अपडेट वर्जन 25.37.10.74 पेश किया है, जिसे iOS के टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत चैनल इनवाइट सिस्टम है। अब तक चैनल एडमिन्स को अपना चैनल प्रमोट करने के लिए पब्लिक लिंक या स्टेटस का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब वे अपनी एड्रेस बुक से चुनिंदा लोगों को चुनकर उन्हें सीधे इनवाइट मैसेज भेज सकते हैं। इससे चैनल ओनर और फॉलोअर के बीच का कनेक्शन और भी मजबूत होगा।

कैसे काम करता है यह इनवाइट सिस्टम

इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी सरल है। चैनल एडमिन को सबसे पहले अपने चैनल की इन्फो स्क्रीन पर जाना होगा। यहां उन्हें एक नया 'इनवाइट' ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी, जहां से वे उन लोगों को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें वे चैनल से जोड़ना चाहते हैं। इसके बाद वॉट्सऐप खुद एक इनवाइट मैसेज जेनरेट करता है, जिसमें चैनल देखने और उसे फॉलो करने का डायरेक्ट बटन होता है। यह प्रोसेस काफी स्मूथ है और एडमिन को पूरा कंट्रोल देता है।

स्पैम से बचने के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट का सहारा

अक्सर कई लोगों को एक साथ मैसेज भेजने पर स्पैम डिटेक्शन का खतरा रहता है, लेकिन वॉट्सऐप ने इसका स्मार्ट हल निकाला है। जब एडमिन कई कॉन्टैक्ट्स को एक साथ इनवाइट भेजता है, तो ऐप बैकएंड में एक टेम्परेरी 'ब्रॉडकास्ट लिस्ट' तैयार कर देता है। इससे एक ही मैसेज बिना किसी रुकावट के सभी सिलेक्टेड लोगों तक पहुंच जाता है और वॉट्सऐप के सिक्योरिटी रूल्स का उल्लंघन भी नहीं होता। यह तरीका न केवल सुरक्षित है बल्कि काफी एफिशिएंट भी माना जा रहा है।

फॉलोअर्स बढ़ाने में मिलेगी बड़ी मदद

इस नए अपडेट का सबसे बड़ा फायदा चैनल डिस्कवरी में होगा। पब्लिक लिंक के मुकाबले जब किसी जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट से इनवाइट आता है, तो यूजर के उस पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है। इससे चैनल को शुरुआती स्टेज में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है। साथ ही, रिसीवर को भी यह पता रहता है कि यह सजेशन एक भरोसेमंद सोर्स से आया है, जिससे कंटेंट की वैल्यू बढ़ जाती है। यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है जो अपना कम्युनिटी बेस बढ़ाना चाहते हैं।

कब तक मिलेगा सभी को यह अपडेट

फिलहाल यह अपडेट iOS बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप स्टोर पर मौजूद स्टेबल वर्जन के कुछ लकी यूजर्स को भी यह फीचर दिखना शुरू हो गया है। वॉट्सऐप इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है, इसलिए आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। एंड्रॉइड यूजर्स को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कंपनी आमतौर पर प्लेटफॉर्म्स के हिसाब से अलग-अलग टेस्टिंग करती है।

Next Story