WhatsApp चलाने के लिए क्या अब पैसे देने पड़ेंगे ?
WhatsApp चलने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आई है,हाल ही में जानकारी मिली है की बहुत जल्द WhatsApp चलाने के लिए अब पैसे चार्ज करने होंगे क्योकि WhatsApp कंपनी अब सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है

WhatsApp चलाने के लिए क्या अब पैसे देने पड़ेंगे ?
WhatsApp Subscription : WhatsApp चलाने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आई है,हाल ही में जानकारी मिली है की बहुत जल्द WhatsApp चलाने के लिए अब पैसे चार्ज करने होंगे क्योकि WhatsApp कंपनी अब सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है, पिछले साल ही META ने WhatsApp में लगाए जाने वाले स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में विज्ञापन लगाने के लिए टेस्ट किया था, लेकिन बहुत से लोगो ने कंपनी के इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन इस विरोध के बाद भी कंपनी अपने फैसले पर अडिग रहा, अब जब पैसा देने की बात आ रही तो चलिए जान लेते है इसमें क्या और कैसा एक्सपीरियंस मिलेगा
WhatsApp के वर्जन 2.26.3.9 देखने से ऐप के कोड में कुछ नया स्ट्रिंग्स मिले है जो स्टेटस और चैनल्स में लगे विज्ञापन हटाने के लिए बनाया गया है और सब्सक्रिप्शन की जानकारी भी वही दिख रही है, हालाकी अभी पैसा देने वाली बात पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इससे इतना तो साफ तौर पे पता चल रहा है की कंपनी उपयोगकर्ता के लिए एड फ्री प्लान बनाने पर काम कर रहा है
क्या पैसा देने पर कुछ नया एक्सपीरियंस देगा WhatsApp
एक तो बात तो क्लियर है अगर आप WhatsApp चलाते समय कोई ऐड नही देखना चाहते तो आपको पैसे देने पड़ेंगे और अगर आप पैसा नही देना चाहते तो ऐड आपको बार बार देखना पड़ेगा और जो लोग पैसा देकर सब्सक्रिप्शन ले लेंगे तो उन्हें विज्ञापन फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा.फ़िलहाल इस पर कोई जानकारी अभी नही आई है की सब्सक्रिप्शन कितने रूपये का होगा जिसमे ऐड हटाने के आलावा और क्या क्या बेनिफिट आपको मिलेगा और यह कब तक लागु हो जायेगा, मिली जानकारी के अनुसार ये तो क्लियर है सब्सक्रिप्शन का फोकस सिर्फ स्टेटस और चैनल्स में दिखने वाले adds पर है, इसका मतलब साफ इन दोनों जगह के आलावा बाकि कही आपको ऐड नजर नही आएगा
