Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp Bharat Yatra: WhatsApp की नई पहल, छोटे बिजनेस को डिजिटल बनाने के लिए शुरू हुई 'WhatsApp भारत यात्रा'

WhatsApp Bharat Yatra: आज के डिजिटल दौर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कर रहे हैं, और कंपनी अपने यूज़र्स के लिए लगातार नई सुविधाएं पेश करती रहती है।

WhatsApp Bharat Yatra: WhatsApp की नई पहल, छोटे बिजनेस को डिजिटल बनाने के लिए शुरू हुई WhatsApp भारत यात्रा
X
By Ragib Asim

WhatsApp Bharat Yatra: आज के डिजिटल दौर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कर रहे हैं, और कंपनी अपने यूज़र्स के लिए लगातार नई सुविधाएं पेश करती रहती है। हाल ही में, व्हाट्सएप ने भारत में छोटे बिजनेस को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसे WhatsApp भारत यात्रा कहा जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य देशभर के छोटे व्यापारियों को WhatsApp Business ऐप के जरिए अपने व्यवसाय को बढ़ाने और ग्राहकों से जुड़ने के लिए प्रशिक्षित करना है।

WhatsApp भारत यात्रा क्या है?

अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि WhatsApp भारत यात्रा एक मोबाइल बस है, जो देश के विभिन्न शहरों में घूम कर छोटे व्यवसायों को सीधे प्रशिक्षण दे रही है। इस बस में इंटरैक्टिव डेमो और ट्रेनिंग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जहां व्यापारी बिजनेस को बढ़ाने के तरीके सीख सकते हैं।

क्या सिखाया जाएगा इन सत्रों में?

  • WhatsApp Business प्रोफाइल सेटअप करना
  • कैटलॉग तैयार करना
  • सेल बढ़ाने के लिए इफेक्टिव विज्ञापन तैयार करना
  • ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ने के तरीके

क्यों है यह पहल खास?

  • छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाना: यह पहल भारत के छोटे बिजनेस को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेगी।
  • आर्थिक विकास: डिजिटल रूप से सशक्त छोटे व्यवसाय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं।
  • ग्रामीण विकास: यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों को भी डिजिटल बनाएगी, जिससे वहां के व्यापारियों को भी लाभ होगा।

कहाँ जा रही है यह बस?

यह बस दिल्ली-एनसीआर से शुरू होकर भारत के विभिन्न बड़े व्यापारिक शहरों में जाएगी। इसके द्वारा कवर किए जाने वाले प्रमुख शहरों में गुरुग्राम, नोएडा, आगरा, लखनऊ, इंदौर और अहमदाबाद शामिल हैं। गुरुग्राम और नोएडा में सफायर मॉल और अट्टा मार्केट जैसे बड़े व्यापारिक केंद्रों में व्हाट्सएप की टीम व्यापारी को प्रशिक्षण देगी।

यह पहल छोटे व्यवसायों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने व्यापार को नया आयाम दे सकते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story