Begin typing your search above and press return to search.

Wedding Card Cyber Scam : शादी का कार्ड या डकैती का नया पैंतरा? एक क्लिक करते ही खाली हो रहे खाते, व्हाट्सएप पर निमंत्रण खोलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

Wedding Card Cyber Scam : अगर आपके व्हाट्सएप पर भी किसी दोस्त या रिश्तेदार का शादी का कार्ड आया है, तो उसे खोलने से पहले सौ बार सोच लें, यह प्यार भरा निमंत्रण नहीं, बल्कि साइबर ठगों का बिछाया हुआ डिजिटल जाल भी हो सकता है

Wedding Card Cyber Scam : शादी का कार्ड या डकैती का नया पैंतरा? एक क्लिक करते ही खाली हो रहे खाते, व्हाट्सएप पर निमंत्रण खोलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें
X

Wedding Card Cyber Scam : शादी का कार्ड या डकैती का नया पैंतरा? एक क्लिक करते ही खाली हो रहे खाते, व्हाट्सएप पर निमंत्रण खोलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

By UMA

Wedding Card Cyber Scam : सुलतानपुर यूपी। अगर आपके व्हाट्सएप पर भी किसी दोस्त या रिश्तेदार का शादी का कार्ड आया है, तो उसे खोलने से पहले सौ बार सोच लें, यह प्यार भरा निमंत्रण नहीं, बल्कि साइबर ठगों का बिछाया हुआ डिजिटल जाल भी हो सकता है, शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और अब वो वेडिंग कार्ड के जरिए लोगों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते खाली कर रहे हैं

Wedding Card Cyber Scam : एक क्लिक और लाखों का चूना

पिछले साल लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर के नाम से एक डिजिटल कार्ड शेयर किया गया था, ग्रुप के लोगों ने इसे साधारण निमंत्रण कार्ड समझकर जैसे ही डाउनलोड किया, उनके मोबाइल का कंट्रोल हैकर्स के पास चला गया, और देखते ही देखते गाँव के प्रधान मनीष यादव के खाते से 74 हजार, हरिकेश यादव के 56 हजार और नवनीत यादव के खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ गए, यहां तक कि पुलिस के सिपाही भी इस ठगी का शिकार होकर 91 हजार रुपये गंवा बैठे।

क्या है APK फाइल का खतरा

साइबर थाना प्रभारी और विषय विशेषज्ञ आलोक कुमार सिंह ने चेतावनी दी है की हैकर्स कार्ड को WEDDING INVITATION CARD.apk जैसे नमो से भेजते हैं, आप याद रखें, असली फोटो या पीडीएफ फाइल के आखरी में कभी भी apk नहीं लिखा होता, जैसे ही आप इस फाइल को इंस्टॉल करते हैं, हैकर आपके फोन के मैसेज, ओटीपी और कॉल को अपने पास ट्रांसफर कर लेते हैं, इसके बाद आपके ग्रुप में जुड़े अन्य लोगों को भी आपकी तरफ से वही खतरनाक फाइल ऑटोमेटिक भेज दी जाती है।

ऐसे चेक करें अपना फोन

अगर कही आपको शक है की आपका फोन हैक हो गया है, तो तुरंत अपने मोबाइल से *#21# डायल करें, यदि वहां कोई अनजान नंबर दिखाई दे रहा है, तो समझ लीजिए कि आपकी कॉल और ओटीपी किसी और के पास जा रहे हैं, इसे तुरंत बंद करने के लिए ##002# डायल करें, इससे सभी कॉल फॉरवर्डिंग सेवाएं बंद हो जाएगी और आपका डेटा सुरक्षित हो जाएगा।

साइबर एक्सपर्ट्स की ये सलाह बचाएगी आपकी गाढ़ी कमाई

ठगी से बचने के लिए इन बातों को गांठ बांध लें की किसी भी अनजान लिंक या apk फाइल को भूलकर भी क्लिक न करें, कोई भी ऐप डाउनलोड करना हो तो सिर्फ आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर का ही उपयोग करें, अपने फोन और बैंकिंग एप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें, अगर ठगी हो जाए, तो बिना देरी किए नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, फोन हैक होने की स्थिति में तुरंत अपनी यूपीआई और नेट बैंकिंग सेवाओं को ब्लॉक कर दे

Next Story