Begin typing your search above and press return to search.

Vivo X Fold 3 Pro: Vivo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 3 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, खासियतें और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X Fold 3 Pro: विवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च किया है। इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और ज़ीस (Zeiss) के तीन कैमरे हैं। बड़ी 8.03 इंच की डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ ये दमदार फोन है। इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है। यह 13 जून 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo X Fold 3 Pro
X

Vivo X Fold 3 Pro

By SANTOSH

Vivo X Fold 3 Pro: भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में विवो ने भी अपनी धाक जमा दी है। कंपनी ने हाल ही में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और ज़ीस (Zeiss) कैमरा सिस्टम से लैस है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

Vivo X Fold 3 Pro: कीमत और उपलब्धता

Vivo X Fold 3 Pro को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 1,59,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये फोन सिर्फ एक ही रंग यानी सेलेस्टियल ब्लैक में आता है। इसकी बिक्री 13 जून 2024 से शुरू होगी और इसे वीवो इंडिया की वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

कंपनी कई लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जैसे HDFC और SBI कार्डधारकों को 15,000 रुपये तक का कैशबैक, पुराना फोन देने पर 10,000 रुपये तक का बोनस और एक बार की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट। ग्राहक 24 महीने की आसान किस्तों (EMI) का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, वीवो वायरलेस चार्जर 2.0 को 5,999 रुपये की कीमत में 17 जून 2024 से वीवो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Vivo X Fold 3 Pro: खासियतें और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X Fold 3 Pro एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 8.03 इंच की बड़ी E7 AMOLED डिस्प्ले है, जो काफी अच्छी तस्वीरें दिखाती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2200 x 2480 पिक्सल है और इसकी ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जा सकती है। ये डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। फोन की दूसरी स्क्रीन 6.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले है और दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं।

ये स्मार्टफोन सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है। इसमें एक मजबूत कार्बन फाइबर हिंग है, जिसे काफी मज़बूत बनाया गया है और कंपनी के दावे के अनुसार इसे रोजाना 100 बार 12 साल से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन का फ्रंट ग्लास से बना है, वहीं पीछे की तरफ ग्लास फाइबर और बीच में एल्युमिनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें ज़ीस (Zeiss) के तीन कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से में 50MP का मेन सेंसर OIS के साथ, 64MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। प्राइमरी और कवर स्क्रीन दोनों में ही 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम को विवो के V3 इमेजिंग चिप द्वारा और बेहतर बनाया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और कई ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं। डिवाइस में कई सेंसर भी मौजूद हैं, जिनमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और बहुत कुछ शामिल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग भी है।

इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro में 5700mAh की बैटरी दी गयी है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस ​फोन को अनफोल्ड करने पर इसका डाइमेंशन 159.96x142.4x5.2mm और वजन 236 ग्राम है। यह टेक्नो एंथुसियास्ट्स के लिए एक शानदार और पोर्टेबल विकल्प है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story