Begin typing your search above and press return to search.

Vivo X Fold 3 Pro: जल्द आ रहा है भारत में फोल्ड होने वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro! जानिए इसके खासियत और कीमत के बारे में

Vivo X Fold 3 Pro: विवो का नया फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro जल्द भारत आ सकता है। इसकी खासियत मजबूत कार्बन फाइबर का हिन्ज है जो 12 साल तक टिकाऊ है। भारत में जल्द लॉन्च के संकेत मिले हैं। इसमें दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम और दो डिस्प्ले मिलते हैं। कैमरा भी शानदार है। इसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Vivo X Fold 3 Pro: जल्द आ रहा है भारत में फोल्ड होने वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro! जानिए इसके खासियत और कीमत के बारे में
X
By SANTOSH

Vivo X Fold 3 Pro India Launch Expected in June 2024: चीन की दिग्गज कंपनी Vivo के लेटेस्ट फोल्ड होने वाले फोन X Fold 3 और X Fold 3 Pro ने वहां काफी धूम मचा रखी है। अब खुशखबरी ये है कि कंपनी जल्द ही भारत में X Fold 3 Pro को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि ये धांसू फोल्डेबल फोन जून महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में आ सकता है। चलिए जानते है भारत में आने वाले इस Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन के खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से।

Vivo X Fold 3 Pro: टिकाऊपन के लिए नया डिजाइन

Vivo X Fold 3 Pro अपने मजबूत और नए डिजाइन के साथ फोल्डेबल फोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। खास बात ये है कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोल्डेबल फोन होगा जिसमें कार्बन फाइबर कील वाला हिन्ज इस्तेमाल किया गया है। ये नया मटेरियल पुराने हिन्जस के मुकाबले कई फायदे देता है।

इसका वजन काफी कम है, ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता और ज्यादा मजबूत भी है। टेस्टिंग में ये बात सामने आई है कि ये हिन्ज 12 साल तक आसानी से फोन को फोल्ड कर सकता है और पूरे 5 लाख बार फोल्ड होने तक टिकने वाला है।

Vivo X Fold 3 Pro: भारत में लॉन्च के संकेत मिले

Vivo X Fold 3 Pro के ग्लोबल वेरिएंट को हाल ही में सर्टिफिकेशन और परफॉर्मेंस टेस्ट करने वाली वेबसाइट पर देखा गया है। इन टेस्ट में इस फोन ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB रैम से लैस है। इसके अलावा, भारत के Bureau of Indian Standard (BIS) की डेटाबेस में इसकी लिस्टिंग भी देखी गई है, जो भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत देती है।

Vivo X Fold 3 Pro: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा

X Fold 3 Pro में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। एक 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले और दूसरा 8.03 इंच का इनर फोल्डेबल AMOLED LTPO डिस्प्ले। ये दोनों ही डिस्प्ले हाई रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा है। साथ ही, 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलने से मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई भी परेशानी नहीं होगी। ये फोन Android 14 पर आधारित OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। साथ ही, एडवांस इमेजिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। शानदार फोटो और वीडियो के लिए ये कैमरा सेटअप काफी बेहतरीन है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 5700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, ये फोन डुअल 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.3, Wi-Fi-7, IR Blaster, NFC आदि फीचर्स से भी लैस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 3D अल्ट्रासोनिक डुअल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo X Fold 3 Pro: कीमत और उपलब्धता

Vivo X Fold 3 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है - 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल जिसकी कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये हो सकती है और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला मॉडल जिसकी कीमत लगभग 1.2 लाख रुपये हो सकती है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story