Begin typing your search above and press return to search.

Vivo V60 5G phone launch: अगस्त के इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा Vivo V60 5G, मिलेंगे स्नैपड्रगन 7 Gen 4, 50MP ज़ेइस्स कैमरा, 6500mAh बैटरी, AI फीचर्स और FuntouchOS 15, जानें प्राइस, लॉन्च डेट और दमदार फीचर्स

Vivo V60 5G: Vivo ने पुष्टि कर दी है कि उसका नया 5G स्मार्टफोन Vivo V60 भारत में 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर आधारित होगा और Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Vivo V60 5G phone launch: Snapdragon 7 Gen 4, 50MP Zeiss कैमरा, 6500mAh बैटरी, AI फीचर्स और FuntouchOS 15 के साथ, जानें कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स
X
By Ragib Asim

Vivo V60 5G: Vivo ने पुष्टि कर दी है कि उसका नया 5G स्मार्टफोन Vivo V60 भारत में 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर आधारित होगा और Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। डिवाइस को कंपनी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आधिकारिक किया गया है।

Zeiss कैमरा और AI टूल्स से होगा लैस

Vivo V60 5G में 6,500mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलने वाला बैकअप देगी। इसके साथ ही इसमें Zeiss-ब्रांडेड 50MP टेलीफोटो कैमरा होगा जो 10x ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। इसमें AI आधारित कैमरा फीचर्स और व्लॉगिंग टूल्स भी देखने को मिल सकते हैं।

क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले और कलर ऑप्शन्स

यह डिवाइस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू जैसे तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही इसमें स्लिम क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी, जो प्रीमियम लुक और बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करेगी। Vivo का दावा है कि यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा।

Vivo V60 5G में Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 मिलेगा, जिसमें Google Gemini AI फीचर्स जैसे Gemini Live, AI Captions और AI Smart Call Assistant दिए जाएंगे। ये स्मार्ट AI टूल्स यूजर्स के स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

AMOLED डिस्प्ले, कैमरा डिटेल्स और सिक्योरिटी फीचर्स

पहले आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V60 में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक Zeiss टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट कैमरा भी 50MP का हो सकता है।

Vivo V60 5G fast charging और ऑडियो फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है जिससे बैटरी को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकेगा। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है और ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स उपलब्ध होंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story