Begin typing your search above and press return to search.

Vi ने Amazon MX Player से किया बड़ा करार, अब 400+ Live TV चैनल्स और सुपरहिट वेब सीरीज़ मिलेंगी बिल्कुल मुफ्त

Vi Movies and TV Amazon MX Player Free Content Partnership: Vi ने Amazon MX Player के साथ पार्टनरशिप की है। अब Vi Movies & TV ऐप पर यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और सुपरहिट वेब सीरीज़ फ्री में मिलेंगी। साथ ही Z5 Originals के पहले एपिसोड और इंटरनेशनल शो भी मुफ्त देखने का मौका मिलेगा।

Vi Movies and TV Amazon MX Player Free Content Partnership News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Vi Movies and TV Amazon MX Player Free Content Partnership News Hindi: टेलीकॉम कंपनी Vi ने अपने यूजर्स के लिए मनोरंजन का दायरा और बढ़ा दिया है। अब Amazon MX Player के साथ हुई साझेदारी के बाद Vi Movies & TV ऐप पर ग्राहकों को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और सुपरहिट वेब सीरीज़ बिल्कुल मुफ्त देखने का मौका मिलेगा। कंपनी का यह कदम जहां नए यूजर्स को आकर्षित करेगा, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती डिमांड को भी मजबूत करेगा।

MX Player का बेस्ट कंटेंट अब फ्री

Vi और Amazon MX Player की इस पार्टनरशिप से यूजर्स को कई लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज़ बिल्कुल मुफ्त मिलेंगी। इनमें Aashram, Campus Diaries, Bhaukaal, Raktanchal, Dehati Ladke और Hunter – Tootega Nahi Todega जैसे हिट शो शामिल हैं। वहीं युवाओं को पसंद आने वाली सीरीज़ जैसे Jamnapaar और Half CA भी आसानी से देखी जा सकेंगी।

विदेशी शो देखने वालों के लिए भी यह बड़ी खुशखबरी है। अब MX Vdesi सेक्शन के जरिए दर्शक What’s Wrong With Secretary Kim?, Daydreamer, My Girlfriend Is An Alien और Golden Boy जैसे लोकप्रिय इंटरनेशनल शो हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब होकर बिल्कुल मुफ्त देख सकेंगे।

Z5 Originals और Live TV का मजा

इस ऐप पर सिर्फ MX Player ही नहीं, बल्कि 400+ लाइव टीवी चैनल्स का भी आनंद लिया जा सकेगा। इसमें न्यूज, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट चैनल्स शामिल हैं। खास बात यह है कि Z5 Originals के पहले एपिसोड भी सभी Vi यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होंगे। यानी नए कंटेंट का अनुभव लेने के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ेगा।

एक ऐप में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

Vi Movies & TV केवल फ्री कंटेंट तक सीमित नहीं है। इसके पेड सब्सक्रिप्शन पैक में यूजर्स को 17 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है। इनमें Sony LIV, JioHotstar, Lionsgate Play, Sun NXT, FanCode, ManoramaMAX, Klikk समेत कई अन्य शामिल हैं। इससे दर्शकों को अलग-अलग ऐप इंस्टॉल करने की झंझट नहीं होती और उन्हें सारा मनोरंजन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाता है।

हर डिवाइस पर उपलब्ध

Vi Movies & TV ऐप स्मार्टफोन (Android और iOS), स्मार्ट टीवी (Samsung, LG, Android/Google TV, Amazon Firestick) और वेब ब्राउज़र पर उपलब्ध है। यानी चाहे मोबाइल हो या बड़ी स्क्रीन वाला टीवी, यूजर्स आसानी से फ्री कंटेंट और ओटीटी का आनंद ले सकते हैं।


Next Story