Begin typing your search above and press return to search.

Vi का बड़ा धमाका: अब रिचार्ज के साथ मिलेगा ₹25000 का फोन इंश्योरेंस, चोरी-गुम होने पर नो टेंशन!

Vi Prepaid Mobile Insurance: Vi (Vodafone Idea) ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया हैंडसेट इंश्योरेंस लॉन्च किया है। अब रिचार्ज के साथ ₹25,000 तक का फोन इंश्योरेंस मिलेगा। चोरी या फोन गुम होने पर भी क्लेम संभव है। यह सर्विस चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ उपलब्ध है।

Vi Prepaid Mobile Insurance News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Vi Prepaid Mobile Insurance News Hindi: भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए फोन चोरी होना या खो जाना एक बुरे सपने जैसा है। इसी बड़ी समस्या को समझते हुए टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone Idea) ने एक शानदार और अनोखी सर्विस शुरू की है। अब Vi के प्रीपेड कस्टमर्स को अपने रेगुलर रिचार्ज पैक के साथ ही हैंडसेट चोरी और गुम होने पर इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा। यह ऑफर यूज़र्स को हज़ारों रुपये के संभावित नुकसान से बचाने में मदद करेगा। कंपनी ने यह सर्विस अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश की है, जो इसे बाकियों से अलग बनाती है।

क्या है Vi का नया इंश्योरेंस प्लान?

Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान पेश किया है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ फोन डैमेज को नहीं, बल्कि फोन के चोरी होने या पूरी तरह से खो जाने की स्थिति में भी कवरेज देता है। आमतौर पर, अधिकतर इंश्योरेंस पॉलिसियां सिर्फ फिजिकल डैमेज को कवर करती हैं, लेकिन Vi का यह प्लान यूज़र्स को सबसे बड़ी समस्या से राहत देता है। इस इंश्योरेंस के तहत ग्राहकों को ₹25,000 तक का कवरेज मिलेगा, जो एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है।

स्मार्टफोन इंश्योरेंस की क्यों है ज़रूरत?

Vi ने इस सर्विस को लॉन्च करते हुए कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े भी साझा किए। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 85.5% घरों में कम से कम एक स्मार्टफोन है। वहीं, इंडस्ट्री के अनुमान बताते हैं कि हैंडसेट इंश्योरेंस का बाज़ार 2025 तक 2.6 बिलियन डॉलर यानि लगभग 23,640 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। आज एक औसत मिड-रेंज स्मार्टफोन को बदलने में ₹20,000 से ₹25,000 तक का खर्च आता है। ऐसे में, एक छोटा सा रिचार्ज पैक जो इंश्योरेंस कवर दे, यूज़र्स के लिए एक बहुत बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

कैसे काम करेगा यह इंश्योरेंस?

Vi ने क्लेम प्रोसेस को भी बेहद आसान और डिजिटल बनाया है। कंपनी के अनुसार, क्लेम करने के लिए यूज़र्स को बहुत ज़्यादा कागज़ी कार्यवाही नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी यूज़र के मौजूदा डेटा का इस्तेमाल करके क्लेम प्रक्रिया को तेज़ बनाएगी, जिससे ग्राहकों को जल्द से जल्द समाधान मिल सके। यह डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच सुनिश्चित करता है कि यूज़र को परेशान हुए बिना इंश्योरेंस का लाभ मिले। यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के डिवाइस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता

Vi ने इस इंश्योरेंस को तीन अलग-अलग रिचार्ज पैक के साथ बंडल किया है, ताकि यूज़र्स अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुन सकें। सबसे सस्ता प्लान ₹61 का है, जिसमें 15 दिनों के लिए 2GB डेटा और 30 दिनों का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके बाद ₹201 का रिचार्ज है, जो 30 दिनों के लिए 10GB डेटा और 180 दिनों की लंबी इंश्योरेंस वैलिडिटी देता है। वहीं, सबसे लंबा कवर ₹251 के प्लान में है, जिसमें 10GB डेटा (30 दिन) के साथ पूरे 365 दिनों का इंश्योरेंस मिलता है। Vi का यह कदम निश्चित रूप से उन यूज़र्स को आकर्षित करेगा जो अपने महंगे स्मार्टफोन की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं।

Next Story