Begin typing your search above and press return to search.

UV Crossfade Helmet launch in india: UV ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्ट कार्बन फाइबर हेलमेट, D.S.A. टेक्नोलोजी के साथ भारत में पेश

UV Crossfade Helmet launch in india: Ultraviolette ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2025 मोटरसाइकिल शो में अपना पहला स्मार्ट हेलमेट UV Crossfade पेश किया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो राइडर को उसकी मोटरसाइकिल से रीयल-टाइम में कनेक्ट करता है। जानिए भारत में कब होगा लॉन्च..

UV Crossfade Helmet launch in india: UV ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्ट कार्बन फाइबर हेलमेट, D.S.A. टेक्नोलोजी के साथ भारत में पेश
X
By Chirag Sahu

UV Crossfade Helmet launch in india: भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी अब खास सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के लिए यह प्रोडक्ट काफी फायदेमंद है। EV कंपनी Ultraviolette ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2025 मोटरसाइकिल शो में अपना पहला स्मार्ट हेलमेट UV Crossfade पेश किया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो राइडर को उसकी मोटरसाइकिल से रीयल-टाइम में कनेक्ट करता है।

Ultraviolette का इकोसिस्टम

यह लॉन्च Ultraviolette के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है क्योंकि कंपनी अब केवल मोटरसाइकिल बनाने तक सीमित नहीं रह गई है। वे एक संपूर्ण इकोसिस्टम तैयार कर रही हैं जहां राइडर, मोटरसाइकिल और उसके सभी accessories एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकें। UV Crossfade इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है जो भविष्य की riding experience को अलग स्तर पर ले वाला है।

UV Crossfade हेलमेट की खासियत

UV Crossfade हेलमेट की सबसे खास बात इसकी बनावट है। कंपनी ने इसके बाहरी हिस्से के लिए कार्बन फाइबर शेल का इस्तेमाल किया है, जिसकी अंदरूनी परतें फाइबरग्लास से बनाई गई हैं। कार्बन फाइबर impact absorption में बेहतरीन है, जबकि फाइबरग्लास की परतें लचीलापन और ताकत दोनों प्रदान करती हैं।

हेलमेट का वजन केवल 1380 ग्राम है। यह वजन इतना हल्का है कि लंबी राइड के दौरान भी गर्दन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता। साथ ही aviation-inspired डिज़ाइन की वजह से यह देखने में भी काफी आकर्षक लगता है। Ultraviolette ने aero-optimised प्रोफाइल के साथ इसे डिजाइन किया है, जिससे तेज रफ्तार पर भी wind resistance कम होता है और राइडर को स्थिरता मिलती है।

Mesh Network Technology का इस्तेमाल

Cardo Systems, मोटरसाइकिल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में दुनिया भर में जानी-मानी कंपनी है। Cardo की Mesh Network Technology का इस्तेमाल करते हुए Ultraviolette ने ऐसा सिस्टम बनाया है जो राइडर को उसकी मोटरसाइकिल से जोड़ता है। इसके साथ ही इसमें Dynamic Alert Sequencing (D.A.S.) सॉफ्टवेयर भी है, जो UV Hypersense Radar से डेटा लेकर राइडर को तुरंत जरूरी अलर्ट भेजता है।

रियल टाइम कोनेटिविटी की सुविधा

UV Crossfade को Ultraviolette की तीन प्रमुख मोटरसाइकिल F77 MACH 2, F77 SuperStreet और X-47 Crossover के साथ आसानी से काम करने के लिए बनाया गया है। जब आप इस हेलमेट को पहनकर इनमें से किसी भी मोटरसाइकिल पर सवार होते हैं तो हेलमेट मोटरसाइकिल से connect हो जाता है और real-time information का आदान-प्रदान शुरू कर देता है। कंपनी ने इसे 19,900 रुपये की कीमत पर भारत और यूरोप दोनों बाजारों में उतारा है।

Next Story