Begin typing your search above and press return to search.

Unix के नए विंटेज कार स्पीकर्स लॉन्च, दमदार साउंड के साथ कीमत भी शानदार

Unix Capri 52 and Pontiac 34 Bluetooth Speakers Launched: Unix ने अपने नए विंटेज कार डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स Capri 52 और Pontiac 34 को लॉन्च किया है। इन स्पीकर्स में 10W का पावरफुल साउंड, TWS फीचर और 1500mAh बैटरी दी गई है। क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ ये होम डेकोर और म्यूजिक दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

Unix Capri 52 and Pontiac 34 Bluetooth Speakers Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Unix Capri 52 and Pontiac 34 Bluetooth Speakers Launched in India News Hindi: भारत के पॉपुलर एक्सेसरीज ब्रांड Unix ने दो नए ब्लूटूथ स्पीकर्स बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने अपनी 'क्लासिक एडिशन' सीरीज में Unix Capri 52 और Pontiac 34 को लॉन्च किया है। इन स्पीकर्स की सबसे बड़ी खासियत इनका विंटेज कार जैसा अनोखा डिजाइन है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। कंपनी ने इन्हें दमदार साउंड और बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ पेश किया है। ये स्पीकर्स न सिर्फ म्यूजिक सुनने के काम आएंगे, बल्कि घर की सजावट में भी चार चांद लगा देंगे। चलिए, जानते हैं इन दो ब्लूटूथ स्पीकर्स के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

विंटेज कार वाला अनोखा डिजाइन

Unix के इन नए स्पीकर्स का डिजाइन ही इन्हें सबसे खास बनाता है। Capri 52 और Pontiac 34, दोनों मॉडल्स को पुरानी क्लासिक कारों का लुक दिया गया है। डिजाइन में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा गया है, जैसे इनमें LED हेडलाइट्स दी गई हैं जो म्यूजिक बजने पर जलती हैं। यह देखने में बहुत अच्छा लगता है और कमरे को एक रेट्रो फील देता है। Capri 52 स्पीकर चार रंगों- ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और रेड में आता है। वहीं, Pontiac 34 स्पीकर डुअल-टोन रेड-ब्लैक और ब्लू-व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा।

दमदार साउंड और नए फीचर्स

इन स्पीकर्स का लुक भले ही क्लासिक हो, लेकिन इनके फीचर्स एकदम मॉडर्न हैं। दोनों ही मॉडल्स में 10W का पावरफुल साउंड आउटपुट दिया गया है, जो डुअल 5W ड्राइवर्स की मदद से साफ और तेज आवाज देता है। इनमें TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) फंक्शन भी है, जिससे आप दो स्पीकर को एक साथ जोड़कर स्टीरियो साउंड का मजा ले सकते हैं। यह फीचर कमरे में म्यूजिक सुनने के अनुभव को और भी बेहतर बना देता है।

लंबी बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

Unix ने इन स्पीकर्स में 1500mAh की बैटरी दी है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 6 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक देती है। इन्हें चार्ज करने के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है, जिससे ये केवल 1 से 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है, जो 10 मीटर की रेंज तक स्थिर कनेक्शन देता है। इन्हें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। Pontiac 34 मॉडल में TF कार्ड, USB और AUX पोर्ट के विकल्प भी दिए गए हैं। साथ ही, हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए इनमें एक इन-बिल्ट माइक भी मिलता है।

कीमत और कहां से खरीदें

Unix ने इन दोनों स्टाइलिश स्पीकर्स की कीमत काफी किफायती रखी है। Unix Capri 52 और Pontiac 34, दोनों ही मॉडल्स की कीमत 2,499 रुपये है। ग्राहक इन्हें Unix India की ऑफिशियल वेबसाइट और देशभर में मौजूद ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Next Story